logo

ट्रेंडिंग:

'होश में नहीं हैं सीएम', मोकामा गोलीकांड पर नीतीश पर बरसे तेजस्वी

बिहार के विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा में हुई भीषण गोलीबारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।

Bihar crime

राजद नेता तेजस्वी यादव। फाइल फोटो।

बिहार में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और मोनू-मोनू गैंग के बीच हुई भीषण गोलीबारी की घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पटना के पास 100-200 राउंड गोलियां चल जा रही हैं और मुख्यमंत्री इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। वह होश में नहीं हैं।  

 

बेलगाम अपराध और बदहाल कानून व्यवस्था पर हम विगत आठ महीनों से लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं, लेकिन असहाय मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी ही नहीं है। 

 

'अपराधी खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं'

 

उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं लगातार आठ महीने से अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर रहा हूं... एक घटना नहीं बल्कि 100 घटना का मैं बुलेटिन जारी कर रहा हूं। मुख्यमंत्री कोई संज्ञान नहीं ले रहे, वह होश में नहीं हैं। पटना के पास 100-200 राउंड गोलियां चलाई जा रही हैं। अपराधी खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं। नेता भी इंटरव्यू दे हे हैं कि जो करना है करलो। इससे आप समझ सकते हैं कि बिहार में कानून- व्यवस्था की स्थिती क्या है।'  

     

सीएम अपराधियों को जेल से छुड़वा रहे...

 

तेजस्वी ने अनंत सिंह को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर कहा, ' मुख्यमंत्री कानून बदल कर अपराधियों को जेल से छुड़वा रहे है। मुख्यमंत्री के दबाव में ही पुलिस कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखती ताकि दुर्दांत अपराधी जेल से छूट जाएं।' 

 

उन्होंने कहा, 'यह अगर किसी और सरकार में हुआ होता तो मीडिया में जंगलराज की डिबेट चल रही होती। सीएम को सामने आकर बयान देना चाहिए कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है।' 

 

जिम्मेदार कौन है?

 

बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है। जो घटना कल हुई उसको लेकर तो उन्हें सामने आकर बयान देना चाहिए कि आखिर राजधानी के बगल में ही 200 राउंड गोलियां चलती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है?' उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी हैं वह खुलेआम घुम रहे हैं। 

 

उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक अव्यवस्था पैदा हो गई है। राज्य में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। सीएम नीतीश कुमार खुद अपराधियों को जेल से छुड़वा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार आने पर बिहार में एक भी अपराधी नहीं बचेगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap