logo

ट्रेंडिंग:

बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, काफिले में घुसा ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

बिहार में तेजस्वी यादव एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं। उनके 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। पढ़ें रिपोर्ट।

Tejashwi Yadav

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव। (Photo Credit: Social Media)

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी कुमार के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। उनके काफिले में अचानक तेज रफ्तार ट्रक घुसा और स्कॉर्ट गाड़ी से जा टकराया। तेजस्वी यादव के सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे रात में हुआ है। तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे, तभी वह नेशनल हाइवे पर चाय पीने के लिए रुके। वह अपनी गाड़ी से कुछ नेताओं के साथ उतर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुसा और एक गाड़ी से जा टकराया। हादसे में सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आईं हैं। तेजस्वी यादव ने घटना में किसी भी तरह की साजिश होने की आशंका से इनकार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है। हादसे वाली जगह से तेजस्वी यादव सिर्फ 5 फीट की दूरी पर थे। उन्होंने हादसे के बाद मीडियाकर्मियों के साथ हुई बातचीत में यह दावा किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह हादसा उनकी आंखों के सामने हुआ है। हादसे में घायल सुरक्षाकर्मियों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

 

3 सुरक्षाकर्मी घायल


हादसे में 3 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनकी हालत गंभीर है। तेजस्वी यादव ने घायलों को सदर अस्पताल, हाजीपुर में एडमिट कराया है। उनका इलाज जारी है। 

 

यह भी पढ़ें: चुपके से शादी और धांसू रिसेप्शन, अब ट्रोल क्यों होने लगे खान सर?

हादसे के बाद तेजस्वी ने क्या कहा?


तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह हादसा उनकी आंखों के सामने हुआ है। सुरक्षाकर्मी वहां खड़े थे, उनके पास तक गाड़ी आ गई। वह हादसे से सिर्फ 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बस और अनियंत्रित हो जाती तो वह भी चपेट में आसकते थे। हादसे के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है, ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: दशरथ मांझी के परिवार से मिले राहुल, बेटे ने दिया चुनाव पर धाकड़ बयान 

साजिश की आशंका पर तेजस्वी ने क्या कहा?

 

तेजस्वी यादव ने इस हादसे को किसी भी तरह की लापरवाही या सुरक्षा में चूक की साजिश से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटनाएं होती रही हैं, इसमें ऐसा कुछ नहीं है। हादसे में शामिल लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

 

यह खबर अपडेट की जा रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap