logo

ट्रेंडिंग:

'सरकार आने पर बिहार के युवाओं को नौकरियों में प्रथमिकता', तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं से वादा करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा दी जाने वाली फीस माफ करेंगे।

bihar domicile policy

तेजस्वी यादव। Photo Credit- PTI

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार आगामी राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बिहार में सौ प्रतिशत मूल निवास (डोमिसाइल) नीति लागू की जाएगी।

 

तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में एक ‘युवा पंचायत’ को संबोधित करते हुए ये घोषणा की है। उन्होंने बिहार के लोगों के बीच सरकारी नौकरियों के प्रति प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए कई वादे किए। उन्होंने पूछा, 'क्या बिहार में डोमिसाइल नीति होनी चाहिए।' इस पर, भीड़ ने 'हां' कहा, तो राजद नेता ने कहा कि हम राज्य के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सौ प्रतिशत मूल निवास नीति लाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: 9 घंटे नहीं 36 मिनट में दूरी तय! केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी

 

नीतीश कुमार अब थक गए हैं, रिटायर हो जाएं

 

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, 'पड़ोसी राज्य झारखंड में सौ प्रतिशत मूल निवास नीति लागू करने के प्रयास तकनीकी कारणों से विफल हो गए, लेकिन मैंने कई न्यायविदों से इस मामले पर चर्चा की है और हमने इसका समाधान खोज लिया है।' उन्होंने आरोप लगाया कि 74 साल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक गए हैं और उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।

 

बीजेपी को आरक्षण खोर बताया

 

राजद नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सहयोगी आरक्षण खोर बीजेपी आरक्षण को वैसे ही खा जाती है जैसे आदमखोर होते हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाएगा। तेजस्वी ने कहा, 'हम एक युवा आयोग का गठन करेंगे। पहली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी।' उन्होंने कहा, 'हमारे आग्रह पर ही सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू हुई हैं। यह प्रक्रिया तब शुरू हुई जब हम सत्ता में थे। अपनी सरकार बनने पर हम और अधिक भर्तियां करेंगे।'

 

प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म की फीस माफ करेंगे- तेजस्वी

 

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा दी जाने वाली फीस माफ करेंगे। साथ ही कहा कि उम्मीदवारों का यात्रा खर्च, जिन्हें अक्सर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर राजद वंचित जातियों के लिए आरक्षण में बढोतरी को  दोबारा से बहाल करने की कोशिश करेगी। 

 

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पिछले कुछ चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी राजद के पास सबसे अधिक युवा सांसद और विधायक हैं और इसलिए वह बिहार की युवा आबादी की आकांक्षाओं के लिए सबसे उपयुक्त है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap