तेलंगाना के तेजेश्वर हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने गुरुवार को एक नवविवाहित महिला, उसके प्रेमी और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। तेजेश्वर की हत्या17 जून को हुई थी। पुलिस के मुताबिक, अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पत्नी ऐश्वर्या उर्फ सहस्रा और उसके प्रेमी वी. तिरुमाला राव को गिरफ्तार किया है।
दोनों ने मिलकर तेजेश्वर की हत्या की साजिश मिलकर रची थी। महिला का प्रेमी तिरुमाला कुरनूल में कैन फिन होम्स लिमिटेड में मैनेजर हैं। दोनों ने एक गैंग को पैसे और फायदे का लालच देकर हत्या को अंजाम देने के लिए तैयार किया। गिरफ्तार हुए आठों आरोपियों को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस जल्दी ही घटनास्थल का रिक्रिएशन और सबूत इकट्ठा करने के लिए आरोपियों की रिमांड मांगेगी।
गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं:
- तिरुमाला राव (मैनेजर)
- ऐश्वर्या (तेजेश्वर की पत्नी)
- तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर: के. नागेश (33), चौधरी परशुरामुदु (30), चौधरी राजू (25)
- तिरुमाला राव के पिता तिरुपतैया (64), जो रिटायर्ड पुलिसवाले हैं
- ऐश्वर्या की मां सुजाता (50)
- ए. मोहन (30), जो एक मिस्त्री है और तेजेश्वर की हरकतों पर नजर रखता था। पुलिस अब इस केस में आगे की तहकीकात कर रही है।
चेकिंग के दौरान किया अरेस्ट
गडवाल के एसपी टी. श्रीनिवास राव ने बताया कि तिरुमाला राव और तीनों हत्यारों को 26 जून की सुबह करीब 5 बजे पुल्लुरु इंटरस्टेट टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। इनके बयान के आधार पर पुलिस ने कुरनूल और गडवाल से कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। असल में तिरुमाला राव का ऐश्वर्या से अवैध रिश्ता था लेकिन दिसंबर 2024 में ऐश्वर्या की शादी तेजेश्वर से तय हो गई। इसके बाद ऐश्वर्या और तिरुमाला राव ने मिलकर तेजेश्वर को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
कैसे रची हत्या की साजिश
तिरुमाला राव ने नागेश और परशुरामुडु को पैसों का लालच देकर अपने साथ मिलाया और फिर इन दोनों ने राजू को भी साथ ले लिया। तीनों ने जमीन खरीदने के बहाने तेजेश्वर से दोस्ती की और उसकी बाइक में चुपचाप GPS ट्रैकर लगा दिया। 17 जून को उन्होंने तेजेश्वर को कृष्णा रेड्डी बंगले के पास से एक किराए की कार में बिठाया और सुनसान जगह ले जाकर पहले उसका गला दबाया फिर काटकर मार डाला। फिर उसका शव नंदयाल के पन्यम घाट रोड के पास एक नहर में फेंक दिया और उसका फोन कृष्णा नदी में फेंक दिया।
गैंग को दिए 3.5 लाख
मर्डर के बाद तिरुमाला राव ने पूरी गैंग को 3.5 लाख रुपए दिए और सबूत मिटाने की कोशिश की। सुजाता को इस साजिश की जानकारी थी लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुई। वहीं तिरुपतैया ने तिरुमाला राव को पकड़ से बचाने में मदद की। फिलहाल पुलिस ने एक किराए की कार जब्त कर ली है और दो गाड़ियां अभी बरामद की जानी बाकी हैं।
मां-बेटी का अजीब लव ट्रायंगल
पुलिस जांच में सामने आया कि ऐश्वर्या की मां सुजाता एक गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में सफाई का काम करती थी। वहीं उसकी जान-पहचान कंपनी के एक अधिकारी तिरुमल राव से हुई और 2016 में दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। बाद में जब सुजाता छुट्टी पर गई तो उसकी जगह उसकी बेटी ऐश्वर्या ने काम संभाल लिया। धीरे-धीरे ऐश्वर्या और राव के बीच भी रिश्ते बन गए। हालांकि, राव की शादी 2019 में हो चुकी थी और पुलिस को यह भी पता चला कि उसने अपनी पत्नी को मारने की साजिश तक रची थी।
जब सुजाता को पता चला कि उसकी बेटी भी उसी आदमी से जुड़ गई है जिससे उसका अफेयर था, तो उसने ऐश्वर्या पर दबाव डाला कि वह राव से रिश्ता खत्म कर ले और तेजेश्वर नाम के लड़के से शादी कर ले, जिसे सुजाता कुछ समय से जानती थी। पहले तो ऐश्वर्या ने साफ इनकार कर दिया लेकिन मां के समझाने पर वह तेजेश्वर से मिलने को तैयार हो गई। शादी की तारीख भी तय हो गई लेकिन तभी ऐश्वर्या अचानक गायब हो गई। कुछ दिन बाद वह वापस आई और तेजेश्वर को बताया कि वह इसलिए गायब हुई थी क्योंकि उसकी मां के पास दहेज देने के पैसे नहीं हैं। साथ ही उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है। तेजेश्वर के घरवालों ने उसे समझाया कि वह ऐसा ना करे लेकिन फिर भी वह 18 मई को शादी के लिए मान गया।