logo

ट्रेंडिंग:

देश छोड़कर जा रहे थे BRS विधायक, पुलिस ने रात के 2 बजे पकड़ लिया

यह गिरफ्तारी पैसे की उगाही करने और धमकी देने की वजह से की गई है। गिरफ्तारी के बाद एमजीएम हॉस्पिटल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया।

padi kaushik reddy । Photo Credit: X/@KaushikReddyBRS

पाड़ी कौशिक रेड्डी । Photo Credit: X/@KaushikReddyBRS

वारंगल पुलिस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक पाड़ी कौशिक रेड्डी को एक धमकी और उगाही के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात करीब 2 बजे पकड़ा, जब वह कथित तौर पर देश छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए वारंगल ले जाया गया।

 

यह गिरफ्तारी एक ग्रेनाइट खदान मालिक, मनोज रेड्डी की पत्नी उमा देवी द्वारा वारंगल के सुभेदारी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर हुई। शिकायत के अनुसार, विधायक ने कथित तौर पर 25 लाख रुपये की उगाही की और कमलापुर मंडल के वंगापल्ली में खदान के काम से लोगों की नाराजगी का हवाला देकर 50 लाख रुपये और मांगे।

 

यह भी पढ़ेंः 'पंजे, लालटेन वालों ने बिहार को लूटा', RJD-कांग्रेस पर PM मोदी का तंज

धमकी देकर पैसे मांगने का आरोप

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत धमकी और उगाही का केस दर्ज किया गया है। सुभेदारी पुलिस के इंस्पेक्टर एम. रंजिथ कुमार ने बताया कि विधायक पर व्यापारी से धमकी देकर पैसे मांगने का आरोप है। पुलिस ने अदालत में धमकियों के सबूत के रूप में कॉल रिकॉर्ड पेश किए हैं। कौशिक रेड्डी ने पहले तेलंगाना हाई कोर्ट में इस मामले को रद्द करने की याचिका दायर की थी, लेकिन इस हफ्ते उनकी याचिका खारिज हो गई।

 

 

गिरफ्तारी के बाद विधायक को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए वारंगल के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। शनिवार शाम तक मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी थी और अदालत का फैसला आने का इंतजार था।

 

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने कौन से 12 सवाल पूछे?

BRS समर्थकों ने किया प्रदर्शन

इस गिरफ्तारी के बाद बीआरएस समर्थकों ने सुभेदारी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। बीआरएस नेता डी. विनय भास्कर और कई कार्यकर्ता विधायक से मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन के बाद 14 पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद वारंगल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

Related Topic:#Telangana News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap