तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एक फैक्ट्री में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ है। सिगाची फार्मा कंपनी में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद फैक्ट्री में कुछ जगहों पर आग भी लग गई है जिसके चलते फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है, ऐसे में रेस्क्यू ऑपेरशन के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है।
यह हादसा संगारेड्डी के पसमैलाराम फेज 1 इलाके में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ है। फिलहाल, संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी तक किसी का शव नहीं बरामद हुआ है। अभी यह भी नहीं पता चला है कि यह हादसा कैसे हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका इलाज करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद बवाल, अफसर का 'पैर तोड़ो' वाला वीडियो वायरल
क्या हुआ?
पुलिस महानिरीक्षक (मल्टी जोन) वी. सत्यनारायण ने फैक्ट्री सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 150 लोग थे जबकि उस क्षेत्र में करीब 90 लोग थे जहां विस्फोट हुआ है। उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह 9.28 बजे से 9.35 बजे के बीच हुआ। कंपनी प्रबंधन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसने दमकल विभाग को सूचित किया। उन्होंने बताया कि करीब 10 अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी भी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और बच्ची ने दे दी जान, UP पुलिस ने क्या बताया?
उन्होंने बताया कि करीब 10 श्रमिक एक कमरे में फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि विस्फोट के समय कितने श्रमिक काम कर रहे थे, उन्होंने कहा कि सटीक संख्या का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि श्रमिकों का विवरण रखने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।