logo

ट्रेंडिंग:

पति-पत्नी और बच्ची ने दे दी जान, UP पुलिस ने क्या बताया?

लखनऊ में एक कपड़ा व्यापारी ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि व्यापारी काफी समय से भारी कर्ज में डूबा हुआ था।

 Lucknow cloth merchant family suicide

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit; Freepik

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर के चौक इलाके के अशरफाबाद में एक व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि व्यापारी काफी वक्त से बैंक के कर्ज से परेशान चल रहा था। घटना की जानकारी सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने दी। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, मृतकों की पहचान 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी 44 वर्षीय पत्नी शुचिता और 16 साल की बेटी ख्याति रस्तोगी के रूप में हुई है।

 

पुलिस को सुबह सूचना मिली कि तीनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। आनन-फानन में उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से सल्फास की शीशी बरामद की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शोभित रस्तोगी अपने बिजनेस में हुए घाटे और बैंक के भारी कर्ज से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कृत्रिम बारिश साइंटिस्ट को पैसे की बर्बादी क्यों लग रही?

मरने से पहले बच्ची ने दी थी चाचा को सूचना

सबसे पहले इस घटना की जानकारी ख्याति ने अपने चाचा को दी थी लेकिन जब तक वो मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इलाके में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है और पड़ोसियों में भी शोक की लहर है।

 

रविवार सुबह पुलिस को 112 नंबर पर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उसकी मौत हो गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पहले से ही मृतक के परिजन मौजूद थे। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि कुल तीन लोगों ने जहर खा लिया था और तीनों की मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और फ्लैट को सील कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: बेटी की मौत ने बनाया हैवान, ट्रक ड्राइवरों का कातिल संदीप लोहार कौन था

जहर खाने की वजह क्या थी?

डीसीपी वेस्ट, विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों की मौत का कारण जहर खाना लग रहा है लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि जहर खाने की वजह क्या थी। शुरुआती जांच की जा रही है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आई है लेकिन अभी तक उसकी जांच नहीं हो पाई है। अधिकारी बोले कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह थी।

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिरी बार मृतकों को कब और किस हाल में देखा गया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap