logo

ट्रेंडिंग:

तेलंगाना टनल हादसे के 16वें दिन मिला एक शव, मशीन में फंसी थी बॉडी

तेलंगाना में सुरंग हादसे में एक शव बरामद हुआ है जो एक मशीन में फंसा हुआ था। मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

Telangana tunnel collapse

तेलंगाना टनल, Photo Credit: PTI

तेलंगाना में ढही सुरंग में फंसे आठ लोगों की तलाश 16वें दिन भी जारी है। इस बीच रविवार को बचावकर्मियों ने सुरंग से एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने उसके परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। 22 फरवरी को नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के ढह जाने के बाद से आठ लोग सुंरग के अंदर फंसे हुए थे। बता दें कि बचाव अभियान में केरल के खास खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। 

 

यह भी पढ़ें: रंग लगाने के बहाने छेड़छाड़, जानिए कौन-कौन सी धाराएं दिला सकती है सजा?

मशीन के अंदर फंसी हुई थी बॉडी

रविवार को गुरप्रीत का शव सुरंग खोदने वाली टूटी हुई मशीन से बरामद किया गया। सुरंग की छत गिरने के दौरान दो लोग मशीन चला रहे थे और 6 लोग उनकी मदद कर रहे थे। नगरकुरनूल के एसपी वैभव गायकवाड़ ने कहा कि शव को केरल पुलिस के बेल्जियन मैलिनोइस कुत्तों ने एक जगह से बरामद किया। 

 

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही और शव बरामद किए जाएंगे। एसपी ने बताया, 'जोखिम के कारण हमने अभी भी चट्टान के अंत तक आखिरी 50 मीटर खुदाई शुरू नहीं की है।' विशेष मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन) अरविंद कुमार ने कहा कि शव 10 फीट गाद के नीचे दबा हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: गुजरात में सरकार बनाने की रणनीति में लगी कांग्रेस, क्या है कैलकुलेशन?

फंसे हुए लोगों को खोजने के लिए 11 टीमें तैनात

एसपी ने कहा कि सुरंग में चल रही तलाशी अभियान में सिंगारेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड), रैट-होल खनिकों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय है। सुरंग ढहने के दिन से ही बचाव दल की 11 टीमें फंसे हुए लोगों को खोजने की कोशिश कर रही हैं। एनडीआरएफ, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और सेना के 300 से अधिक कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया था।

 

हालांकि, सोमवार को, खोज दल ने साइट पर फंसे हुए लोगों के स्थान की पहचान करने के लिए रोबोट और शव खोजी कुत्तों को काम पर लगाया। फंसे हुए आठ लोगों में सनी सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनोज कुमार, श्रीनिवास, संदीप साहू, संतोष साहू, अनुज साहू और जगत खेस शामिल थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap