देशभर में भाषा को लेकर चल रही बहस सोमवार को पश्चिम बंगाल पहुंच गई। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे ‘बांग्ला-विरोधी’ पार्टी करार दिया। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बांग्ला-विरोधी पार्टी है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार बंगालियों को उनकी मातृभाषा बोलने के कारण निशाना बनाती रही है।
बीजेपी पर किया हमला
उन्होंने कहा, 'पहले बीजेपी वाले 'जय श्री राम' कहते थे, लेकिन आज वे 'जय मां दुर्गा', 'जय मां काली' कह रहे हैं। मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए, 10 महीनों में मैं उनसे 'जय बांग्ला' कहलवाऊंगा। 10 महीनों में वे जय बांग्ला कहना शुरू कर देंगे। इस बार हम संसद में बंगाली में बोलेंगे। देखते हैं हमें कौन रोकता है। बीजेपी दो 'E' चला रही है- मतदाताओं पर इलेक्शन कमीशन और विपक्षी नेताओं पर ईडी।'
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: चंडीगढ़ से सीधे पहुंच सकेंगे उदयपुर, रूट-टिकट, सब जानिए
डिटेंशन सेंटर का नाम क्यों लिया?
सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगालियों को डिटेंशन सेंटर में भेजना चाहती है। बनर्जी ने यह भी दावा किया कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को चुनावी तौर पर ‘डिटेंशन सेंटर’ में भेज दिया जाएगा और बंगाल से उसका सफाया हो जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी बंगालियों को निरुद्ध केंद्र में ले जाना चाहती है। मैं उन्हें साफ-साफ बता देना चाहता हूं कि 2026 के चुनाव के बाद हम आपको ही निरुद्ध केंद्र में भेज देंगे।'
यह भी पढ़ें: लैंडिंग के बाद फिसल गया प्लेन, मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम किसी भाषा का विरोध नहीं करते। सीएम ने कहा, 'हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, चाहे वह हिंदी हो, गुजराती हो, मराठी हो, राजस्थानी हो, पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। पश्चिम बंगाल के लोग जो कर सकते हैं, वह कोई और नहीं कर सकता।'
बांग्ला बोलने पर निशाना बनाया
उन्होंने पूछा, 'हम बांग्ला भाषा बोलते हैं, सिर्फ इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा के बांग्ला भाषा पर लगातार हमलों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती? यह उनका असली रंग दिखाता है।' बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद मौजूदा सत्र के दौरान संसद में बांग्ला में बोलेंगे।
'हमें रोकने की कोशिश करके दिखाए'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी हमें रोकने की कोशिश करके दिखाए। जरूरत पड़ी तो हम इस सत्र के दौरान संसद के अंदर बांग्ला भाषा बोलेंगे और फिर हम देखेंगे कि क्या वे हमारी आवाज दबाने की हिम्मत करते हैं।' बनर्जी ने रैली में कहा, 'पिछली बार उन्होंने 77 सीट जीती थी। 2026 में हम उनकी संख्या और कम कर देंगे और चुनावी रूप से उनका सफाया कर देंगे। डायमंड हार्बर से मैंने कहा था कि वे 50 सीट से नीचे सिमट जाएंगे। मेरे शब्दों पर गौर करिएगा क्योंकि ऐसा ही होगा।'
डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि वह भविष्यवाणियों पर नहीं, बल्कि लोगों की आवाज पर भरोसा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं भविष्यवाणियां नहीं करता। मैं विश्लेषण करता हूं। मुझे बंगाल के लोगों और उनकी भावनाओं पर भरोसा है। और केंद्र सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है।