दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रही स्नेहा देबनाथ नाम कि एक लड़ी दिल्ली से गायब हो गई है। वह त्रिपुरा की रहने वाली थी। दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम की रहने वाली 19 साल की स्नेहा देबनाथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ती थी। 7 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे उनकी अपनी मां के साथ आखिरी बातचीत हुई थी। उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ जाने लगा और अब तक इस मामले में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस मामले में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पुलिस को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
इस केस में एक खुलासा यह भी हुआ है कि स्नेहा ने पिछले चार महीनों से एक बार भी अपने बैंक अकाउंट से पैसों का लेन-देन नहीं किया था। उनके परिवार ने बताया कि पिछले चार महीनों में उन्होंने अपने बैंक अकाउंट से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं किया था। इस खुलासे से पुलिस के सामने यह सवाल है कि पिछले चार महीनों से वह अपने खर्चे कैसे मैनेज कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह अपने साथ कोई भी सामान नहीं लेकर गई थी। 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: गुफा में 2 बच्चों संग मिली थी रूसी महिला, होगी डिपोर्ट? जानिए हर बात
दोस्त से नहीं मिली स्नेहा
उसके परिवार के अनुसार, स्नेहा ने अपनी मां को बताया था कि वह अपनी दोस्त, पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। उसकी अपनी मां से अंतिम बार सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर बात हुई थी। इसके बाद सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर स्नेहा का फोन बंद हो गया था। परिवार ने उसकी दोस्त पितुनिया को संपर्क किया तो पता चला कि स्नेहा उससे नहीं मिली। इसके बाद परिवार वालों ने एक कैब ड्राइवर से पूछताछ की, जिसने बताया कि उसने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था। यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है और यहां सीसीटीवी व्यवस्था काफी खराब है।
पता नहीं कहां है स्नेहा
9 जुलाई को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने NDRF की सहायता से सिग्नेचर ब्रिज क्षेत्र के पास सात किलोमीटर के दायरे में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, तलाशी में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी कवरेज न होने की वजह से पुलिस स्नेहा का पता नहीं लगा पा रही है। परिवार वालों को बेटी की चिंता हो रही है क्योंकि उसके पास कोई सामान भी नहीं है और पिछले चार महीने से उसने कोई पैसा नहीं निकाला था। तमाम कोशिशें नाकाम होने के बाद अधिकारियों ने सार्वजनिक अपील जारी की है और कहा कि अगर स्नेहा के बारे में किसी को कोई जानकारी है तो वह पुलिस को बताए। मामले में जांच और तलाशी जारी है।
यह भी पढ़ें: 24 घंटे, 3 हत्याएं, बिहार में बेलगाम अपराधी, विपक्ष ने उठाए सवाल
त्रिपुरा के सीएम ने दिए निर्देश
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने इस मामले में तत्काल और उचित कार्रवाई करने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा, 'त्रिपुरा के सबरूम की स्नेहा के लापता होने की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली है। वह कथित तौर पर दिल्ली से लापता हुई हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।'