अभिनेता और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के संस्थापक विजय ने शनिवार को सत्तारूढ़ डीएमके पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने डीएमके सरकार को उसकी नीतियों और फैसलों को लेकर घेरा। टीवीके प्रमुख ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के विदेशी दौरों को लेकर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, 'हर बार जब स्टालिन विदेश दौरे पर जाते हैं, तो मुस्कुराते हुए लौटते हैं और दावा करते हैं कि इतने करोड़ का निवेश सुरक्षित हो गया है। सीएम साहब, कृपया ईमानदारी से जवाब दें- क्या आप वास्तव में हमारे राज्य के लिए निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश गए थे, या आप वहां अपने लिए निवेश करने गए थे? क्या यह निवेश पूरे तमिलनाडु के विकास के लिए है, या आपके परिवार का निवेश विदेश जा रहा है?'
यह भी पढ़ें: पहले से दो पत्नियां, तीसरी शादी की चाहत, HC ने भिखारी को फटकार लगाई
टीवीके पर शर्तें लगाने का आरोप
उन्होंने डीएमके सरकार पर टीवीके की राजनीतिक बैठकों के लिए कई शर्तें लगाने का आरोप लगाया साथ ही सवाल किया कि क्या सरकार प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की यात्राओं के दौरान ऐसी शर्तें थोपने का साहस करेगी।
आने-जाने पर रोक
विजय ने पुथुर में कहा कि राज्य सरकार ने उनकी स्वतंत्र तौर पर आने-जाने पर रोक लगा दी है और यहां तक कि बिजली आपूर्ति भी बाधित की है। विजय ने कहा, 'मुख्यमंत्री महोदय, क्या आप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दौरे के दौरान शर्तें लगाएंगे या बिजली आपूर्ति बाधित करेंगे जैसा टीवीके के साथ किया? मुझ पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।'
यह भी पढ़ें: ग्वालियर: आंख में झोंकी मिर्च, फिर अपनी ही बेटी को चाकुओं से गोद डाला
उन्होंने कहा कि अगर डीएमके सरकार प्रधानमंत्री या गृह मंत्री के दौरे में इस तरह के हथकंडे अपनाएगी तो उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से मिलना चाहता हूं, आप मुझ पर शर्तें क्यों थोप रहे हैं। मैं आपको फिर से बता दूं कि 2026 में मुकाबला सिर्फ़ टीवीके और डीएमके के बीच है।'