logo

ट्रेंडिंग:

विदेशी दौरे क्यों करते हैं CM स्टालिन, विजय ने लगा दिए कई आरोप

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता विजय ने शनिवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Actor vijay

एक्टर विजय। Photo Credit- PTI

अभिनेता और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के संस्थापक विजय ने शनिवार को सत्तारूढ़ डीएमके पर जमकर हमला कियाइस दौरान उन्होंने डीएमके सरकार को उसकी नीतियों और फैसलों को लेकर घेराटीवीके प्रमुख ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के विदेशी दौरों को लेकर सवाल उठाया

 

उन्होंने कहा, 'हर बार जब स्टालिन विदेश दौरे पर जाते हैं, तो मुस्कुराते हुए लौटते हैं और दावा करते हैं कि इतने करोड़ का निवेश सुरक्षित हो गया हैसीएम साहब, कृपया ईमानदारी से जवाब दें- क्या आप वास्तव में हमारे राज्य के लिए निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश गए थे, या आप वहां अपने लिए निवेश करने गए थे? क्या यह निवेश पूरे तमिलनाडु के विकास के लिए है, या आपके परिवार का निवेश विदेश जा रहा है?'

 

यह भी पढ़ें: पहले से दो पत्नियां, तीसरी शादी की चाहत, HC ने भिखारी को फटकार लगाई

टीवीके पर शर्तें लगाने का आरोप

उन्होंने डीएमके सरकार पर टीवीके की राजनीतिक बैठकों के लिए कई शर्तें लगाने का आरोप लगाया साथ ही सवाल किया कि क्या सरकार प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की यात्राओं के दौरान ऐसी शर्तें थोपने का साहस करेगी

 

आने-जाने पर रोक

विजय ने पुथुर में कहा कि राज्य सरकार ने उनकी स्वतंत्र तौर पर आने-जाने पर रोक लगा दी है और यहां तक ​​कि बिजली आपूर्ति भी बाधित की हैविजय ने कहा, 'मुख्यमंत्री महोदय, क्या आप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दौरे के दौरान शर्तें लगाएंगे या बिजली आपूर्ति बाधित करेंगे जैसा टीवीके के साथ किया? मुझ पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।'

 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर: आंख में झोंकी मिर्च, फिर अपनी ही बेटी को चाकुओं से गोद डाला

 

उन्होंने कहा कि अगर डीएमके सरकार प्रधानमंत्री या गृह मंत्री के दौरे में इस तरह के हथकंडे अपनाएगी तो उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगाउन्होंने कहा, 'मैं लोगों से मिलना चाहता हूं, आप मुझ पर शर्तें क्यों थोप रहे हैंमैं आपको फिर से बता दूं कि 2026 में मुकाबला सिर्फ़ टीवीके और डीएमके के बीच है'

 

Related Topic:#Tamilnadu News#DMK

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap