ग्वालियर के बेलदार का पुरा इलाके में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, एक 24 साल की युवती रानी कुशवाहा की उसके पिता बदम सिंह कुशवाहा ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे जनकगंज पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुई।
पुलिस ने बताया कि बदम सिंह ने पहले अपनी बेटी रानी के आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर उसके पेट में कई बार चाकू मारा। रानी की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि यह हत्या परिवार में लंबे समय से चल रहे झगड़े के कारण हुई। बदम सिंह को शराब की लत थी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।
यह भी पढ़ें- 7 गैंग, 58 ठिकाने और 6 गिरफ्तार; रातभर चले सर्च ऑपरेशन की पूरी कहानी
शराब की थी लत
रानी की मां भगवती बाई ने बताया कि बदम सिंह अक्सर परिवार की छोटी सी किराने की दुकान से पैसे ले जाकर शराब खरीदता था। अगर कोई इसका विरोध करता, तो वह गाली-गलौज और मारपीट करता था। रानी अपने पिता के इस व्यवहार का सबसे ज्यादा विरोध करती थी।
घटना वाले दिन सुबह बदम सिंह ने फिर से दुकान से पैसे लेने की कोशिश की। जब रानी ने उसे रोका, तो वह गुस्से में आ गया और उसने रानी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पड़ोसियों ने शोर सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी धर्मवीर यादव ने बताया कि बदम सिंह को शराब की लत थी और वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका था। हत्या के सटीक कारण की जांच अभी जारी है।
यह भी पढ़ें- सुबह की बजाय रात 1 बजे क्यों किया PAK पर अटैक? CDS चौहान ने बताया राज
जनकगंज पुलिस ने बदम सिंह को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।