दिल्ली पुलिस ने राजधानी और NCR में क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली-NCR में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की और 58 ठिकानों पर छापा मारा। पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर को रात को दिल्ली-NCR में संगठित अपराध को खत्म करने के मकसद से यह छापेमारी की गई। यह छापेमारी दिल्ली के अलावा सोनीपत, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में 58 जगहों पर हुई।
पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में 36 संदिग्धों को पकड़ा गया है। इनमें से 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो किसी न किसी गैंग से जुड़े हैं।
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे काला जथेड़ी, जितेंद्र उर्फ गोगी, नीरज बवाना, राजेश बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नेट्टू दाबोधा की गैंग से जुड़े थे। पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट के तहत कुल 7 केस दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें-- सुबह की बजाय रात 1 बजे क्यों किया PAK पर अटैक? CDS चौहान ने बताया राज
इस ऑपरेशन की पूरी कहानी क्या है?
- कितना बड़ा था ऑपरेशन: इस पूरे ऑपरेशन के लिए आउटर नॉर्थ के 500 पुलिसकर्मियों की 39 टीमें और रोहिणी जिले की 320 पुलिसकर्मियों की 19 टीमें बनाई गई थीं।
- किसने लीड किया ऑपरेशन: यह पूरा ऑपरेशन जॉइंट कमिश्नर विजय सिंह ने लीड किया। आउटर नॉर्थ के डीसीपी हरेश्वर स्वामी और रोहिणी के राजीव रंजन की देखरेख में इसे अंजाम दिया गया।
- क्यों हुआ यह ऑपरेशन: यह पूरा ऑपरेशन काला जथेड़ी, जितेंद्र उर्फ गोगी, नीरज बवाना, राजेश बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नेट्टू दाबोधा की गैंग से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए हुआ था।
- कौन-कौन गिरफ्तार हुआ: शक्तिमान (34), वेदपाल (55) और प्रेम सिंह सहरावत (67) को आउटर नॉर्थ जबकि विशाल उर्फ बेहदा, हरि ओम उर्फ अंकित और नवीन को रोहिणी जिले से गिरफ्तार किया गया है।
- छापेमारी में क्या-क्या मिला: छापेमारी के दौरान 49.6 लाख रुपये कैश, 1.36 किलो सोना, 14.6 किलो चांदी, एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल, 27 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 7 देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 40 जिंदा कारतूस, तीन बोर ब्रश, दो क्लीनिंग रॉड और एक चाकू बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें-- BJP नेता का ड्रामेबाज बेटा, कर्ज चुकाने से बचने के लिए रचा मौत का नाटक
नीरज बवाना के पिता भी गिरफ्तार
पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता प्रेम सिंह सहरावत भी शामिल हैं। नीरज बवाना अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
नीरज बवाना पर हत्या और जबरन वसूली के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह जेल के अंदर से ही अपनी गैंग चलाता है। बवाना को 2015 में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि नीरज बवाना के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी फजल उर रहमान और कनाडा में रहने वाले अर्श दल्ला से भी संबंध हैं। जून 2023 में कनाडा में मारे गए खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर से भी बवाना के संबंध थे।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब्त किए गए मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की जा रही है ताकि विदेश में बैठे गैंगस्टर्स से उनके संबंधों का पता लगाया जा सके।