logo

ट्रेंडिंग:

दो साल की बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, कुत्ते के मालिक पर एफआईआर

बेंगलुरु में मालिक की लापरवाही की वजह से दो साल की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। जिससे दो साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। अब इस मामले की जांच की जा रही है।

Pitbull dog

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Freepik)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक पिटबुल डॉग ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची को गंभीर चोट आई है। इस मामले में कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कुत्ते के हमले के कारण दो साल की बच्ची के कंधे पर गंभीर चोट आई। मालिक की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। 

 

मामला बनासवाड़ी के आईटीसी रोड स्थित सुब्बानपाल्या क्षेत्र का है। सोमवार शाम  5.30 बजे जब मां बच्ची को गोद में लेकर घर के पास खड़ी थी, तभी पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि बच्ची का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका 80,000 रुपये का बिल आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि कुत्ते के मालिक द्वारा लड़की के इलाज का खर्च न उठाने पर परिवारवालों को दुख हुआ। जिसके बाद पिता ने शिकायत दर्ज कराई। 

 

जब मां बच्ची को गोद में लेकर घर के पास खड़ी थी, तभी पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। मां ने बच्ची को कुत्ते से बचाने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। तभी कुत्ते ने बच्ची के कंधे पर काट लिया और उसे घायल कर दिया। आरोपी के पास एक रॉटविलर और दो अन्य कुत्ते हैं। कुत्ता पालने वाले शख्स को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। लड़की के माता-पिता जो पास के एक होटल में काम करते हैं। वह अपनी बेटी के साथ दो महीने पहले ही बेंगलुरु चले गए थे। यह परिवार अब सुब्बानपाल्या क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे हैं।

 

अधिकारियों ने क्या कहा?

 

अनुभागीय अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कुत्ते के मालिक पर शिकायत दर्ज कराई गई है। सूत्रों के अनुसार कुत्ते के मालिक द्वारा लड़की के इलाज का खर्च न उठाने पर परिवार वालों को दुख हुआ। जिसके बाद पिता ने शिकायत दर्ज कराई। अब लड़की की हालत गंभीर नहीं है लेकिन अभी भी घायल लड़की की दवाइयां चल रही है। 

 

साक्ष्यों के आधार पर मामले में मालिक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 291 के तहत जानवरों के प्रति लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap