logo

ट्रेंडिंग:

UP में 11 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

योगी सरकार ने मंगलवार को 11 सीनियर IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसके अलावा कई प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है।

11 IAS Transfer

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कई मंडलों के कमिश्नर समेत 11 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आजमगढ़, विंध्याचल, चित्रकूट और कानपुर के कमिश्नर इसके दायरे में आते हैं। इसके अलावा कई प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है। दरअसल, दो दिन पहले ही इन IAS अफसरों का प्रमोशन हुआ था और सभी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थीं। 

 

किसे मिला कौन सा पद? 

मुख्यमंत्री के सबसे खास माने जाने वाले अफसर संजय प्रसाद को एक बार फिर प्रमुख सचिव गृह का पद सौंपा गया है। वहीं, कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के साथ ही महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, आजमगढ़ के कमिश्नर मनीष चौहान अब प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। गृह विभाग में सचिव विवेक को आजमगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है। हालांकि, आलोक कुमार द्वितीय से प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी ले ली है। 

 

कौन क्या होगा?

विंध्याचल मंडल के कमिश्नर डॉ मुथुकुमारस्वामी बी अब वित्त विभाग के सचिव का पद संभालेंगे। चित्रकूट मंडल के कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल का कमिश्नर नियुक्त किया गया। कृषि विभाग में सचिव अजीत कुमार को चित्रकूट मंडल का कमिश्नर बनाया गया हैं। साथ ही डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। सचिव नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Topic:#Yogi Adityanath

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap