उत्तर प्रदेश के बडोही जिले में 20 वर्षीय दलित व्यक्ति पर हमला किया गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। पीड़ित की गलती बस इतनी थी कि उसके बाइक की एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई थी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
पीड़ित का नाम संगम लाल गौतम है और 10 मार्च को प्रयागराज के हंडिया में वह अपने घर वापस जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दूसरा बाइक सवार ऋषभ पांडे बेरवा पहाड़पुर इलाके के पास गलत दिशा में जा रहा था जिसके कारण उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर गौतम की बाइक से हो गई। इससे गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: मेरठ केस: साथ रहने और नशे की मांग, जेल में कैसे हैं मुस्कान और साहिल
पीड़ित को बनाया बंधक
इस बीच ऋषभ को गौतम की जाति के बारे में पता चला, तो उसने अपने पिता और 10 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर घायल गौतम को गाली देना शुरू कर दिया। गौतम को जातिवादी गालियां भी दीं। उन्होंने उस पर नशे की हालत में बाइक चलाने का आरोप लगाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इसके अलावा, पीड़ित को ऋषभ ने बंधक बना लिया और उसकी बाइक को हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में 20,000 रुपये की मांग की। पुलिस ने कहा कि कई घंटे बाद गौतम अपने पिता नारायण दास गौतम से मिला, जिन्होंने फिर पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: न्याय दिलाने वाले जज हो जाएं 'भ्रष्ट' तो सुनवाई कौन करता है?
इन धाराओं में केस दर्ज
गौतम को पुलिस ने बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 22 मार्च को उनकी शिकायत के आधार पर कोइरौना थाने में ऋषभ पांडेय, पवन पांडेय और 10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: TB संक्रमण में 17.7% गिरावट, आखिर हुआ कैसे? इनसाइड स्टोरी
दलितों पर हो रहे हमले
इससे पहले पिछले महीने ही, यूपी के बुलंदशहर में दलित व्यक्ति की बारात पर ऊंची जाति के लोगों ने हमला कर दिया था। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूल्हे की बारात पर कम से कम 30 से 40 ऊंची जाति के लोगों ने हमला किया। ऊंची जाति के लोगों ने डीजे संगीत के साथ बारात के उनके इलाके से गुजरने पर आपत्ति जताई थी।