logo

ट्रेंडिंग:

यूपी के फतेहपुर में पटाखा बाजार में भीषण आग, 60 दुकानें खाक; कई घायल

दिलावी से एक दिन पहले यूपी के फतेहपुर जिले में एक पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गए।

Fatehpur Crackers market

घटनास्थल की तस्वीर। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार दोपहर एक अस्थायी पटाखा बाजार में भीषण आग लगने से हादसा हो गया। इस हादसे में 60 से भी ज्यादा दुकानें और बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं। फतेहपुर के एक अधिकारी ने जानकार देते हुए बताया कि फतेहपुर के एम.जी. कॉलेज मैदान में लगे अस्थायी पटाखा बाजार में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई।

 

फतेहपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयवीर सिंह ने कहा, 'आग ने 15 से 20 मिनट के भीतर पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान करीब 65 से 70 दुकानें और 24 से अधिक दोपहिया वाहन पूरी तरह जल गए। हालांकि, किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है' उन्होंने बताया कि आग लगने का फिलहाल स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन ऐसा लगता है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

 

यह भी पढ़ें: 'सब कुछ बर्बाद...', ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में लगी आग से दिल्ली में सियासी बवाल

समय पर नहीं पहुंचे दमकलकर्मी

इस बीच, व्यापारियों ने दावा किया कि अग्निशमन केंद्र मात्र 200 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद दमकलकर्मी आग लगने के लगभग 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचे। इस देरी के कारण कई करोड़ रुपये के पटाखे जलकर भस्म हो गए। हादसे में कई लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से पटाखों से भरे आस-पास के स्टॉल तक फैल गई, जिससे लगातार धमाके होने लगे और पूरा इलाका थर्रा गया। बाजार में धुएं का गुबार उठने लगा, और दहशत में व्यापारी व ग्राहक जान बचाकर भागने लगे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: प्रेमी ने की गर्भवती महिला की हत्या, पति ने चाकू छीनकर उसको भी मार डाला

आधे घंटे पहले हुआ था बाजार का उद्घाटन

स्थानीय व्यापारी सतीश ने बताया, 'आग लगने से लगभग आधे घंटे पहले ही बाजार का उद्घाटन हुआ था। बस 15 मिनट में सब कुछ खत्म हो गया। हम मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे' घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर के जिलाधिकारी रवींद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।

मामले में जांच की जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आग लगने का सही कारण पता लगाने और नुकसान का आकलन करने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फतेहुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दमकलकर्मियों के देर से पहुंचने के लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

 

Related Topic:#UP News#Diwali

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap