उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां परिजनों ने शव को चलती एंबुलेंस से नीचे उतारने की कोशिश की, ताकि सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा सके। हालांकि, जब परिजनों ने शव उतारने की कोशिश की, तब एंबुलेंस चल रही थी, जिस कारण शव सड़क पर ही गिर गया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजन शव रखकर सड़क जाम करना चाहते थे।
क्या है पूरा मामला?
गोंडा पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त को शराब के नशे में मारपीट में लक्ष्मणपुर जाट गांव के रहने वाले हृदयलाल बुरी तरह घायल हो गए थे। परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था।
मारपीट से घायल हुए हृदयलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां 4 अगस्त को हृदयलाल की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-- बदल जाएगा गृह, विदेश मंत्रालय का पता, कर्तव्य भवन में और क्या-क्या है?
एंबुलेंस से शव उतारने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि लखनऊ से एंबुलेंस में हृदयलाल के शव को लक्ष्मणपुर जाट गांव लाया जा रहा था। तभी परिजनों ने सड़क बाधित करने की मंशा से हृदयलाल के शव को एंबुलेंस से उतारने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद शव चलती एंबुलेंस से नीचे गिर गया था। पुलिस ने बताया कि शव को वापस गाड़ी में रखकर आवास पर लाया गया, जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस ने यह भी बताया कि 1 अगस्त को मारपीट के मामले में अब तक 4 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।