logo

ट्रेंडिंग:

UP के हमीरपुर में ट्रकों की भिडंत, लगी आग, ड्राइवर के जलने की आशंका

ट्रकों की भिड़ंत वाले स्थान पर ही पेट्रोल पंप था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद है और आग को बुझाने की कोशिश जारी है।

Screen grab of fire in trucks : X

ट्रकों में लगी आग का स्क्रीनग्रैब । एक्स

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से उनमें आग लग गई। मामला सुमेरपुर पुलिस स्टेशन एरिया में मंडी के पास नेशनल हाइवे 34 का है।

 

आग इतनी ज्यादा तेज थी कि दोनों ट्रक लगभग जल गए। आशंका जताई जा रही है कि कानपुर से आने वाले ट्र्क के ड्राइवर और खलासी दोनों की जलकर मौत हो गई है। हालांकि, कुछ लोगों ने डंपर के चालक और खलासी को मौके से जाते हुए देखा है।

पास में है पेट्रोल पंप

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। यहां नजदीक ही पेट्रोल पंप है इसलिए आग लगने का खतरा जताया जा रहा था। मौके पर पुलिस भी मौजूद है और आग बुझाने का कार्य कर रही है।

तेज आवाज के साथ लगी आग

सूचना के मुताबिक एनएच 34 दोनों ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे थे। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पास इनमें भिड़ंत हो गई। चूंकि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी इसलिए दोनों एक-दूसरे में घुस गए और तेज आवाज के साथ आग लग गई। आवाज़ इतनी ज्यादा तेज थी कि आसपास मौजूद लोगों में भय का माहौल छा गया।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap