उत्तर प्रदेश के मऊ जिला जेल से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 13 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से 10 बलिया और 3 मऊ के हैं, जिनमें एक महिला कैदी भी शामिल है। चौंकाने वाला खुलासा रूटीन हेल्थ चेकअप के दौरान आया हैं। इस समय मऊ जेल में 1,086 कैदी हैं, जिनमें से 650 बलिया जिला जेल से शिफ्ट किए गए हैं, जो जुलाई 2024 से बंद है।
जेल मैनुअल के अनुसार, हर नए कैदी के जेल पहुंचने के बाद मेडिकल जांच होती है। इस जांच के दौरान 13 कैदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच से पता चला है कि ददरी मेले में टैटू बनाने की प्रथा के कारण बलिया के कैदियों में संक्रमण फैल गया, जबकि मऊ के तीन कैदी एक ही तरह के इंजेक्शन के बार-बार इस्तेमाल के कारण HIV से संक्रमित हो गए।
यह भी पढ़ें: लिमिट 50%, फिर तमिलनाडु में 69% आरक्षण कैसे? तेजस्वी कर रहे इसका वादा
गोपनीय तरीके से किया जा रहा इलाज
बता दें कि जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में HIV जांच की जाती है और संक्रमित मरीजों का गोपनीय तरीके से इलाज किया जाता है। जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला ने भरोसा दिलाया कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जांच और मेडिकल केयर सरकार और जेल अधिकारियों का अनिवार्य स्टैंडर्ड प्रोसीजर का पार्ट हैं।
जेल अधिकारियों ने कैदियों से बात करने के बाद पुष्टि की कि संक्रमण असुरक्षित टैटू और एक ही सुइ का इस्तेमाल करके कई बार दिए गए ड्रग इंजेक्शन से हुआ है। संक्रमित कैदियों की पहचान गोपनीय रखी गई है और अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि उन्हें उचित मेडिकल केयर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बीरभूम के मशरूम से हो सकता है कैंसर का इलाज, नेचर की स्टडी में दावा
कैसे फैलता है HIV?
संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध करने से HIV फैल सकता है। वहीं, नशीली दवाओं का सेवन करने वाले लोग अगर एक ही सुई या सिरिंज का साझा इस्तेमाल करते हैं, तो HIV फैल सकता है। टेटू या बॉडी पियर्सिंग के दौरान संक्रमित सुई के इस्तेमाल से भी संक्रमण हो सकता है।
HIV कैसे नहीं फैलता?
छूने, गले मिलने या हाथ मिलाने से
संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन या पानी साझा करने से
मच्छरों या अन्य कीड़ों के काटने से
एक ही टॉयलेट, कपड़े या बर्तन का इस्तेमाल करने से