logo

ट्रेंडिंग:

लाश उठाई, ई-रिक्शा में रखी और फिर फेंक दिया; UP पुलिस का वीडियो वायरल

यूपी पुलिस के दो पुलिसकर्मियों की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। पुलिसकर्मी एक लाश को उठाकर दूसरी जगह ले जाकर रखते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों को निलंबित कर दिया है।

meerut police

पुलिसकर्मियों की हरकत CCTV में कैद हो गई। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिस वालों को एक लाश मिलती है, जिसे उठाकर वे दूसरे थाने के इलाके में फेंक देते हैं। पुलिसकर्मियों ने यह सब रात के अंधेरे में हुआ लेकिन पास ही लगे सीसीटीवी में उनकी यह हरकत रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।


मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है, जहां एक दुकान के सामने लावारिस लाश पड़ी थी। लोगों ने इसकी सूचना दी तो दो पुलिस वाले आए। उन्होंने उस लाश को ई-रिक्शा में रखा और दूसरी जगह ले जाकर फेंक दिया। वीडियो में दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी उस लावारिस लाश को ई-रिक्शा से उतारकर एक दुकान के सामने रख रहे हैं।


अब यूपी पुलिस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह सब रात लगभग 2 बजे के आसपास हुआ। 

 

यह भी पढ़ें-- वृंदावन से निकासी, जयपुर में शादी, कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली दुलहन?

असल में हुआ क्या है?

यह पूरी घटना मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले दो पुलिसकर्मी बाइक से आते हैं। पीछे से एक ई-रिक्शा आता है, जिसमें लाश रखी होती है। इस रिक्शे से फिर लाश को उतारा जाता है और एक दुकान के सामने रख दिया जाता है। इसके बाद ई-रिक्शा वाले और दोनों पुलिस वाले वहां से चले जाते हैं।

 

 

इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'यूपी पुलिस को एक लाश मिली। लाश अज्ञात थी। इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा में लाश रखी और उसे दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दिया। बस इतना सा हुआ।'


वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को ठिकाने लगा दिया। एक यूजर ने लिखा कि नहर में बह  रही लाश को आगे सरकाने में पुलिस बहुत माहिर है।

 

यह भी पढ़ें-- 'मेरी बीवी तो मुझे 500 रुपये नहीं देती...', ऐसा क्यों बोले महेंद्र सिंह धोनी?

ऐसे सामने आई पुलिस की हरकत

बताया जा रहा है कि जिस दुकान के सामने लाश रखी गई थी, वह किसी रोहित बैंसला नाम के शख्स की थी। जब  लोगों ने दुकान के सामने लाश देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो सारा मामला सामने आया।


इस मामले पर एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि लोहियानगर थाना में एक व्यक्ति का शव मिला, जिस पर चोट के कोई निशान नहीं थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि शव एक रिक्शा में लाकर वहां रखा गया था। साथ में दो पुलिसकर्मी भी थे। 

 

 

उन्होंने बताया कि एक कॉन्स्टेबल राजेश था और दूसरा होमगार्ड रोहताश था। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही में यह घटना एल-ब्लॉक चौकी की थी, जिस कारण चौकी के प्रभारी जितेंद्र को भी निलंबित किया गया है। साथ ही इसकी जांच एसपी सिटी को सौंप दी गई है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap