logo

ट्रेंडिंग:

SBI में काम करने वाले सफाईकर्मी को भेज दिया 33 करोड़ टैक्स का नोटिस

अलीगढ़ में सफाई कर्मी को आयकर विभाग ने 33.88 करोड़ का नोटिस भेजा है। पीड़ित 15000 हजार रुपए महीने कमाता है और उसने इतनी रकम कभी देखी ही नहीं है।

Income Tax Notice news

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के चंडौस कस्बे में एक सफाईकर्मी को 33.88 करोड़ का टैक्स चुकाने का नोटिस मिला है। सफाईकर्मी का नाम करन कुमार वाल्मीकि हैं और यह नोटिस उसे आयकर विभाग की ओर से मिला है।

 

हैरानी की बात यह है कि करन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खैर ब्रांच में सफाइकर्मी का काम करते हैं। उनकी महीने की सैलरी ही 15 हजार है। जब करोड़ों का नोटिस मिला तो करन आनन-फानन में आयकर विभाग के ऑफिस पहुंचा और आपबीती सुनाई। इसके बाद इनकम टैक्स ने इसे एक गड़बड़ी मानते हुए करन को FIR दर्ज कराने को कहा। 

 

यह भी पढ़ें: PAK सेना ने तोड़ा सीजफायर, LOC पर की फायरिंग; भारत ने दिया जवाब

कब मिला नोटिस

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, करन को यह नोटिस 29 मार्च की शाम को 4 बजे मिला था। इसमें 33 करोड़ 88 लाख 368 रुपये टैक्स चुकाने का नोटिस मिला था। करन ने बताया कि 'मुझे इसका जवाब 31 मार्च तक पोर्टल पर देना था। हम आनन-फानन में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट गए जहां हमारी मुलाकात नैन सिंह सर से हुई। उन्होंने हमें FIR दर्ज करवाने को कहा।'

 

आयकर विभाग के कहने पर करन FIR दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा, 'अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या होगा। ना तो हमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से राहत मिली है और ना ही पुलिस प्रशासन की तरफ से कुछ हो रहा है।'

 

सदमे में परिवार

नोटिस मिलने के बाद करन का परिवार सदमे में है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्यों और कैसे अब सबकुछ ठीक होगा। करन के पिता सूरजपाल सिंह वाल्मीकी ने कहा, 'मेरा बेटा SBI खैर ब्रांच में काम करता है जो कि एक प्राइवेट नौकरी है। उसकी सैलरी ही 15 हजार है। वह 2021 से काम कर रहा है।'

 

यह भी पढे़ं: सिद्धिविनायक मंदिर ने तोड़े रिकॉर्ड, एक साल में मिले 133 करोड़ रुपये

अदालत जाएगा परिवार

करन को डर है कि कहीं इनकम टैक्स उसके खिलाफ कार्रवाई न कर दें जिसको देखते हुए वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हैरान की बात है कि यह हाल फिलहाल में तीसरी ऐसी घटना है। कुछ दिन पहले एक जूस वाले को 7.54 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला था। जूस वाले से पहले ताला बनाने वाले एक कारीगर को भी 11 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला था। हो सकता है पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल के कारण लोगों को ऐसे नोटिस जारी किए जा रहे है। 

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap