यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इससे पहले बुधवार (18 जून) को मिनी ऑक्शन आयोजित हुआ, जिसमें पिछले साल की फाइनलिस्ट कानपुर सुपरस्टार्स ने अनुभव और युवा जोश के बेहतरीन संतुलन को साधते हुए अपने कोर ग्रुप को और मजबूती दी है। मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने आईपीएल स्टार समीर रिजवी समेत 10 प्लेयर्स को रिटेन किया था।
समीर रिजवी ने पिछले सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा 469 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में स्वास्तिक चिकारा (499) के बाद दूसरे हाईएस्ट रन स्कोरर थे। समीर रिजवी ने सामने से टीम की अगुवाई की थी, जिससे कानपुर सुपरस्टार्स ने फाइनल तक का सफर तय किया। ऑलराउंडर शौर्य सिंह भी रिटेन हुए थे। उन्होंने 17 गेंद में टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड नंबर-1 को हराने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कौन हैं दिव्या देशमुख?
मिनी ऑक्शन में कानपुर सुपरस्टार्स ने किन प्लेयर्स को खरीदा?
कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले राउंड में कोई खरीदारी नहीं की। उन्होंने धैर्य से काम लेते हुए बाद के राउंड्स में जरूरी स्लॉट्स को समझदारी से चुने गए प्लेयर्स से पूरा किया। टीम ने ऑक्शन की शुरुआत बॉबी यादव को अपनी पहली पसंद के रूप में चुनकर की। इसके बाद उन्होंने रेलवे के लिए खेलने वाले राहुल शर्मा को 7.2 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा। राहुल की तेज गेंदबाजी और अनुभव टीम को मजबूती देगी।
टीम ने मानव सिंधु, यशु प्रधान, प्रियांशु गौतम, इंजमाम हुसैन, सौभाग्य मिश्रा और शुभंकर शुक्ला जैसे खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा। ऑक्शन में शामिल किए गए दमदार प्लेयर्स के संयोजन ने कानपुर सुपरस्टार्स को इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में से एक बना दिया है।
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट में खेलेंगी अनाया बांगर? BCCI और ICC से की बड़ी डिमांड
कप्तान और कोच क्या बोले?
कानपुर सुपरस्टार्स के हेड कोच ज्ञानेंद्र पांडे ने मिनी ऑक्शन के बाद कहा, 'हम अपनी कोर टीम पर भरोसा बनाए रखते हुए ऐसे प्लेयर्स चाहते थे, जो दोनों डिपार्टमेंट्स में गहराई और विविधता ला सकें। हमें खुशी है कि इस बार टीम में एक बहुत ही अच्छा संतुलन बन पाया है।
वहीं कप्तान समीर रिजवी ने कहा, 'पिछले साल हमारी टीम में ज्यादातर युवा प्लेयर्स थे, लेकिन इस बार हमने अनुभव को भी तवज्जो दी है। इस प्रकार, हमें पूरी तरह से संतुलित टीम मिली है। पिछली बार हम फाइनल तक पहुँचे थे, लेकिन इस बार पूरे जोश और उत्साह के साथ ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेंगे।'