logo

ट्रेंडिंग:

इलाज के बहाने गयाजी ले गई पत्नी, प्रेमी संग मिलकर रचा एक्सीडेंट का खेल

तेलंगाना में पति की हत्या का मामला सामने आने के बाद अब ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश से भी सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी।

UP woman accused of murder

यूपी पुलिस, Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के औरंगाबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पूजा नाम की एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि पूजा अपने पति बिक्कू को इलाज के बहाने गयाजी ले गई लेकिन जब वे वापस लौट रहे थे, तो सुनसान सड़क पर उसने अपने प्रेमी कमलेश यादव की मदद से स्कॉर्पियो गाड़ी से पति को कुचलकर मार डाला।

 

हादसे की जगह पर ही बिक्कू की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा, 'महिला ने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या की और पूरी साजिश कबूल ली है।'

 

यह भी पढ़ें: 'दोस्त ही रेप करे तो क्या करे पुलिस?' कोलकाता केस पर कल्याण बनर्जी

शादी के हफ्तों बाद ही पत्नी ने करवा दी पति की हत्या

तेलंगाना में भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 23 साल की महिला और उसके 35 साल के प्रेमी को, छह अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला के पति की हत्या के आरोप में पकड़ा गया है। 32 वर्षीय पीड़ित गंटा तेजेश्वर 17 जून से लापता था और 21 जून को उसका शव आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में मिला। पुलिस की जांच में पता चला कि ऐश्वर्या नाम की महिला ने अपने प्रेमी तिरुमाला राव के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।

 

पुलिस के मुताबिक, ऐश्वर्या के प्रेमी तिरुमाला का पहले उसकी मां के साथ अफेयर था और बाद में वह खुद ऐश्वर्या से भी जुड़ गया। परिवार के दबाव में ऐश्वर्या ने 18 मई को तेजेश्वर से शादी तो कर ली लेकिन वो तिरुमाला से रिश्ता नहीं तोड़ पाई। इसलिए उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। हत्या के बाद दोनों लद्दाख भागने की भी तैयारी कर रहे थे। एसपी टी. श्रीनिवास राव ने बताया कि इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap