उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रामपुर के एक गांव में 55 साल के शख्स ने अपने बेटे की होने वाली पत्नी से ही शादी कर ली है। मामला बांसनगली गांव का है। दरअसल, 55 साल के शकील की शबाना नाम की पत्नी है। दोनों के 6 बच्चे और तीन पोते-पोतियां हैं।
शकील ने पिछले ही महीने अपनी बेटी की शादी की है। बेटी की शादी करने के बाद शकील ने फौरन अपने 17 साल के नाबालिग बेटे की शादी पड़ोसी गांव की 22 साल की आयशा (बदला हुआ नाम) से तय कर दी। लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब परिवार को पता चला कि शकील जिस आयशा अपने बेटे की शादी करवाने जा रहा है वह आयशा उसकी प्रेमिका है।
शकील के फैसले का विरोध हुआ
यानी कि शकील अपनी अवैध प्रेमिका से अपने नाबालिग बेटे की शादी करवाने जा रहा था। बेटे की उम्र कम होने की वजह से परिवार ने शकील के फैसले का काफी विरोध किया। शकील की पत्नी शबाना को पहले से ही शक था कि उसकी होने वाली बहू से पति का अफेयर चल रहा है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के बुलाने पर भी क्यों US नहीं गए PM मोदी? खुद ही दिया जवाब
विरोध पर मारपीट करने लगा शकील
शबाना के मुताबिक, शकील ने बेटी की शादी के बाद पड़ोसी गांव की 22 साल की आयशा के साथ कर दिया। इसके बाद शकील आयशा से लगातार बात कर रहा था। परिवार ने शुरू में आर्थिक मुद्दों और बेटे अमन की कम उम्र का हवाला देकर शादी का विरोध किया। शबाना ने बताया कि विरोध करने पर शकील ने पूरे परिवार के साथ गाली-गलौच करके मारपीट की।
बेटे ने देखीं 'आपत्तिजनक' तस्वीरें
शकील के पीड़ित बेटे अमन ने खुलासा किया कि उसने पिता शकील और आयशा को कई बार फोन पर बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। यह देखने के बाद अमन सावधान हो गया और शादी से मना कर दिया। अमन ने बताया कि एक बार जब उसने पिता शकील का फोन चेक किया तो उसमें आयशा की 'आपत्तिजनक' तस्वीरें मिलीं।
यह भी पढ़ें: 'PM मोदी और CM नीतीश जन नेता नहीं', ऐसा क्यों बोल गए तेजस्वी यादव?
पैसे-सोना और आयशा को लेकर भागा
अपना भांडा खुलने के बाद शकील घर में रखे पैसे-सोना और आयशा को लेकर दिल्ली भाग गया और अपनी होनेवाली बहू को ही अपनी दुल्हन बना लिया। इसके बाद शकील ने दिल्ली में ही आयशा से शादी करके परिवार को इसकी सूचना दे दी।
पीड़ित पत्नी शबाना ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, 'जो लड़की मेरी बहू बनने वाली थी, वह अब मेरी सौतन बन गई है।' हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। रामपुर के भोटा पुलिस स्टेशन के एसओ अमर सिंह राठौर ने कहा कि घटना की जानकारी है लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पीड़ित पक्ष आगे आता है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।