logo

ट्रेंडिंग:

उत्तराखंड: शहरी निकाय चुनाव में 11 में से 10 मेयर की सीट पर BJP की जीत

उत्तराखंड में शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिली है। इस चुनाव में कांग्रेस जीरो पर सिमट गई। पिछली बार 2 सीटों की तुलना में उसे इस बार एक भी सीट नहीं मिली है।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को शहरी निकाय चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने मेयर के पद की 11 में से 10 सीटें जीत ली हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 10 मेयर की सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि पौड़ी जिले में श्रीनगर मेयर सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

 

शनिवार को शुरू हुई मतगणना अभी भी जारी है और 23 जनवरी को हुए मतदान वाले सभी 100 शहरी स्थानीय निकायों के नतीजे दोपहर तक आने की संभावना है।

 

11 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, 43 म्युनिसिपल काउंसिल और 46 नगर पंचायत के लिए पोलिंग गुरुवार को बैलट के जरिए हुआ था। चुनाव में 65.4 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था।

5405 उम्मीदवार थे मैदान में

कुल 5,405 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 11 मेयर पदों के लिए 72, नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 445 तथा नगर पार्षदों और सदस्यों के लिए 4,888 उम्मीदवार शामिल थे।

 

भाजपा द्वारा जीती गई मेयर सीटों में देहरादून (सौरभ थपलियाल), ऋषिकेश (शंभू पासवान), काशीपुर (दीपक बाली), हरिद्वार (किरण जैसदल), रूड़की (अनीता देवी), कोटद्वार (शैलेंद्र रावत), रुद्रपुर (विकास शर्मा), शामिल हैं। अल्मोडा (अजय वर्मा), पिथौरागढ (कल्पना देवलाल), और हलद्वानी (गजराज बिष्ट) शामिल है।

 

पौड़ी जिले के श्रीनगर मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत हासिल की।

कांग्रेस को नहीं मिली एक भी सीट

2018 में हुए पिछले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में दो मेयर सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार एक भी सीट नहीं जीत पाई। नगर परिषदों में भी वह भाजपा और निर्दलीयों के बाद तीसरे स्थान पर रही।

 

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले भाजपा ने राज्य में विकास की गति को 'निर्बाध' बनाए रखने के लिए ट्रिपल इंजन वाली सरकार के नाम पर वोट मांगे थे।

सीएम धामी ने बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'भाजपा के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। जनता ने योग्य जनप्रतिनिधियों को चुना है। अब सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का काम है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विकास को गति दें और व्यवस्था को मजबूत करें।' 

 

धामी ने कहा, 'हमारा उद्देश्य नगर निकायों के माध्यम से क्लीन एंड ग्रीन सिटी के कॉन्सेप्ट को लागू करना है, ताकि देश-विदेश से राज्य में आने वाले पर्यटक पॉजिटिव और अच्छा अनुभव लेकर लौटें।' 

 

उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग का भी आभार जताया।

Related Topic:#BJP

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap