logo

ट्रेंडिंग:

उत्तराखंड: मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, मदरसा बोर्ड का ऐलान

उत्तराखंड के मदरसों के सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर चैप्टर शामिल होगा। इस फैसले की जानकारी उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात के बाद दी।

madarsa

मदरसा, photo credit: PTI

पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन की कामयाबी के बाद उत्तराखंड में मदरसों के बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने इस फैसले पर जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को भारतीय सैनिकों की वीरगाथा और पराक्रम की कहानियों से परिचित करवाने के लिए यह फैसला लिया है। 

 

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में उनके साथ शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई शिक्षाविद और बुद्धिजीवी भी थे। इस मुलाकात में उन्होंने राजनाथ सिंह को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी और उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के इस फैसले की जानकारी दी। उत्तराखंड में कुल 451 मदरसे हैं, जिनमें लगभग 50 हजार बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी मदरसों में अब ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें- MR श्रीनिवासन: भारत को परमाणु ऊर्जा का खिलाड़ी बनाने वाले का निधन

 

क्या है मकसद?


मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात के बाद कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है और ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने बहादुरी दिखाई है और देश की जनता ने सेना के शौर्य को सराहा है। शमून कासमी ने बताया कि अब मदरसों के बच्चों को सैनिकों की बहादुरी के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा, 'नए पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का चैप्टर शामिल किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पाठ्यक्रम समिति की बैठक बुलाई जाएगी।'

 

रक्षा मंत्री को दी बधाई

 

इस मुलाकात में शमून कासमी के साथ कई और लोग भी शामिल थे। इनमें रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा, इस्लामिक सेंटर के पूर्व अध्यक्ष सिराज कुरैशी और आईसीएफए के अध्यक्ष एमजे खान जैसे लोग मौजूद थे। इन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर बधाई दी और उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के इस फैसले की जानकारी भी दी। 

 

यह भी पढ़ें- क्या PAK से था परमाणु अटैक का खतरा? विदेश सचिव ने सब बता दिया

 

ऑपरेशन सिंदूर

 

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ की गई भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें आतंकवादियों ने 26 निर्दोषों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद भारत ने मन बना लिया था कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों को इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस हमले के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत पर हमले शुरू कर दिए थे जिनका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान अमेरिका से मदद मांगने लगा और सीजफायर की मांग करने लगा। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap