logo

ट्रेंडिंग:

उत्तराखंड: 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 35 की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा बस हादसा हुआ है। किनाथ से रामनगर जा रही एक बस गहरी खाई में जा गिरी, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है।

Almora Bus Accident

नैनीताल और अल्मोड़ा पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। (तस्वीर-PTI)

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार कम से कम 35 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। यह हादसा अल्मोड़ा के कूपी इलाके के पास में हुआ था। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मृतकों के आकंड़े और बढ़ सकते हैं।

बस के गहरी खाई में गिरते वक्त कुछ यात्री, बस की खिड़कियों से ही बाहर जा गिरे। बस एक पेड़ में उलझकर रुक गई। यह बस किनाथ से रामनगर की ओर जा रही थी। घटनास्थल पर सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। 

बस में ज्यादातर स्थानीय लोग थे सवार
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक बस में ज्यादातर स्थानीय लोग ही सवार थे। अल्मोड़ा और नैनीताल दोनों जगहों से पुलिस फोर्स मौके पर है। बस बेहद जर्जर हालत में थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों को 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। घायलों को 1 लाख की आर्थिक सहायता की जाएगी। 

अधिकारियों पर गिरी गाज
पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया है।  घायलों का इलाज रामनगर हो रहा है। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को हल्द्वानी एयरलिफ्ट किया जाएगा।



हादसे पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
अल्मोड़ा हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है, 'जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं, दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं। मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं।'



हादसे पर सीएम योगी ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में उनकी शोक संवेदनाएं, पीड़ित परिवारों के साथ हैं. 

 

उत्तराखंड में बस हादसों का इतिहास
उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर यात्रा किसी जोखिम से कम नहीं है। भूस्खलन से लेकर उनके गहरी खाई में गिरने तक, ऐसे मामले कई बार सामने आए, जब लोगों ने जान देकर कीमत चुकाई। 5 अक्तूबर को ही देवप्रयाग थाना इलाके में आर्मी का एक ट्रक पलट गया था। सितंबर में टिहरी जिले में एक गाड़ी खाई में गिरी थी, जिसकी वजह से 3 लोगों की जान चली गई थी। 30 अक्तूबर को रुद्रप्रयाग जिले में एक्सीडेंट हुआ था। 

Related Topic:#Uttarakhand

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap