उत्तराखंड में बादल फटने से बह गया पूरा गांव; 4 की मौत, दर्जनों लापता
नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने की वजह से गांव बह गया और काफी लोग लापता हो गए। आपातकालीन टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद की स्थिति । Photo Credit: X/@uttarakhandcops
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हर्षिल के पास धराली क्षेत्र में बादल फटने से भयानक स्थिति पैदा हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक एक पूरा गांव पानी के तेज बहाव में बह गया और कई लोगों के लापता होने की आशंका है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि इसमें 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है और लोगों को वहां से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है।
उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि खीर गाड़ नदी का जलस्तर बढ़ने से धराली में भारी नुकसान हुआ है। पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा राहत टीमें मौके पर बचाव कार्य में जुटी हैं। बादल फटने की डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें घर पानी के तेज बहाव में बहते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि आपातकालीन टीमें लापता लोगों की तलाश और बचाव में दिन-रात काम कर रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: भारी बारिश से सड़कें बंद, हनुमान चट्टी पुल टूटा, अलर्ट जारी
बारिश से हुई भारी तबाही
इस मॉनसून में उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। नदियों में तेज बहाव के कारण कई हादसे हो रहे हैं। सोमवार को हल्द्वानी के पास भाखरा नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया जबकि रविवार को भुजियाघाट के पास एक नाले में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई थी।
रुद्रप्रयाग में भी रात भर हुए भूस्खलन से दो दुकानें मलबे और पत्थरों के नीचे दब गईं। राज्य आपातकालीन केंद्र ने बताया कि भूस्खलन के कारण यह नुकसान हुआ। वहीं रविवार को ही बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और 83 सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गईं। हरिद्वार में अलकनंदा नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई।
उत्तराखंड के गंगोत्री के पास बादल फटा, दो भाग में बंट गया गांव.
— Khabargaon (@khabar_gaon) August 5, 2025
Uttarakhand | Gangotri pic.twitter.com/Td9eozqgGv
बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 83 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें 24 लोक निर्माण विभाग और 52 पीएमजीएसवाई और ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें शामिल हैं। पिथौरागढ़ में सबसे ज्यादा 25 सड़कें बंद हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली और यूपी में बढ़ रहा यमुना और गंगा का जलस्तर, जारी की गई चेतावनी
राहत कार्य जारी
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह घटना काफी पीड़ादायक है, राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं।
धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और… pic.twitter.com/EV2ykxQ0bA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड ने भी एक्स पर लिखा कि आइबेक्स ब्रिगेड की टुकड़ियां रवाना कर दी गई हैं और उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है। जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है और उसी हिसाब से राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
🚨 "𝗦𝘄𝗶𝗳𝘁 𝘁𝗼 𝗥𝗲𝘀𝗽𝗼𝗻𝗱, 𝗖𝗼𝗺𝗺𝗶𝘁𝘁𝗲𝗱 𝘁𝗼 𝗣𝗿𝗼𝘁𝗲𝗰𝘁." 🪖
— SuryaCommand_IA (@suryacommand) August 5, 2025
📍Kheer Gad, Dharali Village | Uttarkashi | 1345 Hrs, 05 Aug 2025
A massive mudslide struck #Dharali village in the #KheerGad area near Harsil, triggering sudden flow of debris and water through the… pic.twitter.com/FwPPMrIpqu
वहीं उत्तरकाशी पुलिस ने कहा है कि उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से लोगों से अपील की जाती है कि लोग नदी से उचित दूरी बनाए रखें और बच्चों और मवेशियों को भी इससे दूर रखें।
Uttarkashi Police says, "In Uttarkashi, due to the rising water level of Kheer Gadh in the Harsil area, reports of damage in Dharali have prompted police, SDRF, army, and other disaster response teams to engage in relief and rescue operations at the site." pic.twitter.com/415d3Anzfk
— ANI (@ANI) August 5, 2025
यह भी पढ़ेंः देश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, UP और हिमाचल में हालत गंभीर
हिमाचल में भी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें और घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहें और नदियों या नालों के पास न जाएं। सरकार और राहत टीमें प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रही है।
यूपी में भी स्थिति खराब
यूपी में भी बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है और प्रयागराज व वाराणसी में बाढ़ की स्थितियां बनी हुई हैं। सोमवार को 40 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था। भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और हजारों घरों में पानी भरने की वजह से लोगों को अलग जाना पड़ा है। प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से समस्या से निजात नहीं पाया जा सका है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap