logo

ट्रेंडिंग:

17 दिन से बंद है वैष्णो देवी यात्रा, कब खत्म होगा भक्तों का इंतजार?

जम्मू-कश्मीर में 26 अगस्त को भारी बारिश होने की वजह वैष्णो देवी यात्रा बंद कर दी गई थी। 17 दिन के बाद भी अभी तक यात्रा नहीं शुरू की गई है।

Vaishno Devi mandir

वैष्णोे देवी मंदिर की तस्वीर: Photo credit: Social Media

जम्मू-कश्मीर में 26 अगस्त को भारी बारिश होने की वजह से अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ था। यह रास्ता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के बीच में पड़ता है, भूस्खलन की वजह से वैष्णो देवी यात्रा मार्ग भी बंद कर दिया गया है। पिछले 17 दिनों से वैष्णो देवी यात्रा बंद की गई है। श्रद्धालु यात्रा दोबारा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 26 अगस्त के दिन हुए हादसे में 34 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे।  

 

जानकारी के मुताबिक, रास्ता पूरी तरह से टूट जाने और जनहानि होने की वजह से प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि इस हफ्ते श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति मिल सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: मन बहलाने के लिए FB में महिला को जोड़ा, रिटायर्ड टीचर के 12 लाख उड़ गए

 

अभी कैसे हैं हालात?

प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा मार्ग के कई हिस्सों में अभी भी खतरा बना हुआ है, इसलिए यात्रा दोबारा शुरू करने का समय घोषित नहीं किया गया है। करीब 10 दिनों की बाढ़ और भारी बारिश के बाद मौसम में काफी सुधार हुआ है। यात्रा ठप पड़ने की वजह से मार्ग पर स्थित बाजार, होटल, धर्मशालाएं और दुकानें पूरी तरह बंद पड़ी हैं। घोड़े, पालकी और कुली चलाकर रोजगार कमाने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

 

यह भी पढ़ें: तोड़फोड़, आगजनी के बाद शांत होगा नेपाल? पूरे देश में लागू हुआ कर्फ्यू

कब से शुरू होगी यात्रा?

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा का इतने लंबे समय तक बंद रहना बहुत ही असामान्य है। प्रशासन ने साफ किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी इंतजाम पूरे होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap