logo

ट्रेंडिंग:

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रास्ता भटक गई? समझिए ऐसा हो कैसे गया

क्या आपने सुना है कि कभी ट्रेन अपना रास्ता भटक जाए? बिल्कुल ऐसा महाराष्ट्र से गोवा के बीच चलने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ हुआ है। समझिए कैसे।

Indian Railways

वंदे भारत एक्सप्रेस \(File Photo), Credit: Indian Railways

अगर आप सड़क के रास्ते जाएं तो रास्ता न पता होने पर भटक सकते हैं। गूगल या कोई दूसरा मैप इस्तेमाल करने पर भी कई बार गड़बड़ हो जाती है। यह समस्या रेलवे के साथ नहीं आती क्योंकि पटरियां तय हैं, चलने वाली ट्रेन की जगह तय होती है। यहां तक कि ट्रेन के इंजन में तो स्टीयरिंग भी नहीं होती कि ड्राइवर उसे मोड़कर कहीं ले जा सके। इस सबके बावजूद एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर देगा। नई टेक्नोलॉजी और शानदार स्पीड के लिए मशहूर वंदे भारत एक्सप्रेस ही रास्ता भटक गई। हुआ कुछ ऐसा कि जिस ट्रेन को महाराष्ट्र के पनवेल की ओर जाना था वह कल्याण की ओर मुड़ गई। जब इसका एहसास ट्रेन के लोको पायलट, स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारियों को हुआ तब ट्रेन को वापस बुलाया गया और फिर सही रास्ते पर भेजा गया।

 

यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले की है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी से मडगांव के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई। नतीजा यह हुआ कि इस ट्रेन की गोवा यात्रा में 90 मिनट की देरी हुई। कोंकण जाने वाली ट्रेनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दिवा-पनवेल रेलवे मार्ग पर पनवेल स्टेशन की ओर बढ़ने के बजाय यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कल्याण की ओर मुड़ गई। इस घटना के कारण मध्य रेलवे पर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई। 

वापस आकर सही रास्ते पर गई ट्रेन

 

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह घटना दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण हुई। दिवा जंक्शन से कोंकण की ओर जाने वाली ट्रेनें नियमित मार्ग पर पनवेल स्टेशन जाती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई और पनवेल जाने के बजाय कल्याण स्टेशन पहुंच गई। इसके बाद ट्रेन को दिवा जंक्शन पर वापस बुलाया गया। यह ट्रेन लौटकर दिवा स्टेशन आई और फिर उसे मडगांव वाले रूट पर पनवेल की ओर रवाना किया गया।

 

गनीमत यह रही कि उस समय उस रूट पर आगे या पीछे की ओर से कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई, वरना कोई हादसा भी हो सकता था।

 

स्वप्निल नीला ने आगे बताया, 'ट्रेन को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से पौने 7 बजे तक लगभग 35 मिनट के लिए दिवा जंक्शन पर रोका गया, उसके बाद यह ट्रेन कल्याण की ओर रवाना हो गई। ट्रेन पांचवीं लाइन से होते हुए लगभग 7 बजकर 4 मिनट पर कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची। इसे 7 बजकर 13 मिनट पर छठी लाइन से होते हुए दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया।' जून 2023 में शुरू की गई सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है और उसी दिन दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर गोवा के मडगांव पहुंचती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई उपनगरीय स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली पर ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं।

Related Topic:#Indian railways

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap