logo

ट्रेंडिंग:

ट्रेन में पिटाई का नया VIDEO: वारदात से पहले खूब उलझे थे MLA-यात्री

वायरल वीडियो करीब 1.30 मिनट का है, जो वंदे भारत ट्रेन की गैलरी का है। वीडियो में विधायक और यात्री एक दूसरे से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Vande Bharat new Video

Photo Credit- Social Media

दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार एक यात्री राज प्रकाश के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की थी। पिटाई की यह घटना 19 जून को हुई थी जब दिल्ली से चलकर वंदे भारत ट्रेन झांसी से होते हुए भोपाल की ओर जा रही थी। इस बीच मारपीट की घटना से पहले आरोपी बीजेपी राजीव सिंह पारीछा और यात्री के बीच बहस करने का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो यात्री की पिटाई से पहले का बताया जा रहा है।

 

सीसीटीवी का नया वायरल वीडियो करीब 2 मिनट का है, जो वंदे भारत ट्रेन की गैलरी का है। इसमें बीजेपी विधायक राजीव सिंह कोच में गेट के पास खड़े नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक पुलिसकर्मी भी खड़ा हुआ है। थोड़ी देर बाद पीड़ित यात्री राज प्रकाश और बीजेपी विधायक एक दूसरे से बहस शुरू कर देते हैं। पारीछा का सुरक्षाकर्मी भी यात्री से किसी बात पर उलझ रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: इलाज के बहाने गयाजी ले गई पत्नी, प्रेमी संग मिलकर रचा एक्सीडेंट का खेल

कोच में सभी गुस्से में उलझे

वीडियो में साफ दिखा जा सकता है कि यात्री राज प्रकाश और एक अन्य शख्स विधायक पारीछा और उनके पुलिसकर्मी से गुस्से में उलझ रहे हैं। इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर उंगली उठाते हुए उग्र लहजे में बात की जा रही है। इसी दौरान यात्री और विधायक राजीव सिंह के हाथों में फोन देखा जा सकता है। यात्री राज प्रकाश अपना फोन निकलते हैं, तभी विधायक उसका हाथ पकड़कर मोबाइल को दूर हटाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

 

 

ट्रेन की गैलरी में मौजूद सभी लोग एक दूसरे से बहस करते हुए लगातार कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बहस को कोई नतीजा नहीं निकलता है और बाद दोनों यात्री गुस्से में लौटकर अपनी सीटों पर बैठ जाते हैं, जिसके कुछ ही देर बाद कोच में मारपीट की वारदात हो जाती है।

 

यह भी पढ़ें: 'दोस्त ही रेप करे तो क्या करे पुलिस?' कोलकाता केस पर कल्याण बनर्जी

क्या है पूरा विवाद?

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की बबीना विधानसभा से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा पर वंदे भारत एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान यात्री राज प्रकाश से विधायक की सीट को लेकर बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट की यह घटना बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे मामला सामने आया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट के बाद यात्री की नाक से खून बह रहा था। इस मामले में चर्चा का केंद्र बीजेपी विधायक राजीव सिंह हैं। लोग उनके ऊपर लगे आरोपों पर बात कर रहे हैं कि विधायक ने अपने साथियों को झांसी रेलवे स्टेशन बुलाकर यात्री को पिटवा दिया।

मामले में शिकायत दर्ज

हालांकि, इस मामले में विधायक राजीव सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है। शिकायत के आधार पर जीआरपी जांच कर रही है। वहीं, यात्री के साथ की गई मारपीट के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां बीजेपी को घेर रही हैं। फिलहाल इस पूरे मामले को देखते हुए बीजेपी विधायक पारीछा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

पार्टी ने नोटिस में कहा है कि अगर तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधायर राजीव सिंह पारीछा के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap