logo

ट्रेंडिंग:

'भागे तो गोली मार देना', BJP विधायक का वीडियो हुआ वायरल

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को मीट दुकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान उन्होंने एक मीट दुकानदार को भागने पर गोली मारने की बात कही। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

BJP MLA Nandkishore Gurjar.

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर। Photo Credit- Social Media

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में है। गुरुवार को उन्होंने मीट की दुकानों पर छापा मारा। विधायक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वे गोली मारने की बात कहते दिख रहे हैं। वे पूछते हैं कि मंदिर और हिंडन एयरपोर्ट के पास मीट की दुकान कैसे खुली है? इसके बाद वे एक मीट विक्रेता को अपने पास बुलाते हैं और पैदल पुलिस चौकी ले जाते हैं। यहां विधायक ने पहले चौकी प्रभारी के बारे में जानकारी ली और इसके बाद मीट दुकानदार को तुरंत जेल भेजने का फरमान जारी कर दिया। वीडियो में विधायक यह भी कहते हैं कि ये छूटने न पाए। मैं अभी एक घंटे में आता हूं। 

 

हिंडन एयरपोर्ट के पास फरुखनगर में गुरुवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों के पहुंचते ही मीट दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दनादन शटर गिरने लगे। दुकानदार इधर-उधर होने लगे। तभी विधायक की नजर एक मीट विक्रेता पर पड़ गई। उन्होंने मीट व्रिकेता को अपने पास बुलाया। वीडियो में वे कहते हैं, 'कौन है मालिक, मालिक को लाओ बुलाके...इसे पकड़ो और चौकी पर ले चलो। रोड पर गदर मचा रखा है। चौकी चलो। भागे न, गोली मार देना अगर भागे तो।' वीडियो में विधायक कहते हैं कि पुलिस वाले क्या करते हैं, वे लोगों से भी कहते हैं कि पुलिस को बताते क्यों नहीं हो? 

 

यह भी पढ़ें: आतंकियों को सौंपे और POK खाली करे PAK, तभी होगी बात: भारत

 

पहले भी मीट दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोल चुके भाजपा विधायक

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ पूरे क्षेत्र में पैदल ही मीट दुकानों पर का निरीक्षण करते दिखे। उन्होंने चौकी के पास मीट की दुकान खुली होने पर नाराजगी भी जताई। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मीट दुकानदारों के खिलाफ सख्ती दिखाई हो। वे समय-समय पर अवैध मीट विक्रेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। विधायक नंदकिशोर 2020 में नवरात्र के वक्त भी मीट दुकानदारों के खिलाफ अभियान छेड़ चुके हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'एक परियोजना समय पर पूरी नहीं', वायुसेना प्रमुख ने दी सख्त चेतावनी

 

'हद है, चौकी के पास खुली दुकान'

वीडियो में पैदल चौकी पहुंचते ही भाजपा विधायक पूछते हैं कि कोई चौकी में है या नहीं, चौकी इंचार्ज का कमरा कौन सा है, पुलिसवाले कहां है? आगे कहते हैं कि हद हो गई है कि चौकी के पीछे ही दुकान खुल रही है। मछली की दुकान खुली है, कोई जाओ और उसे पकड़ कर लाओ। अगर पूरे फरुखनगर में एक भी दुकान खुल रही है तो उसे तुरंत बंद करो। सामने ही एयरफोर्स स्टेशन है और मेन रोड पर मंदिर है।  

Related Topic:#BJP#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap