बिहार के बेतिया जिले में विजिलेंस टीम ने छापेमारी में भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। ये छापेमारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर हो रही है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम बेतिया के अलावा बगहा, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में छापेमारी कर रही है।
नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं
छापेमारी में विजिलेंस टीम को भारी मात्रा में कैश मिला है। हालांकि, अब तक कितना कैश मिल चुका है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पटना से आई टीम ने DEO रजनीकांत प्रवीण के घर से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की है। आलम ये है कि नोट गिनने के लिए मशीनें बुलाई गईं हैं। बताया जा रहा है कि रजनीकांत प्रवीण के घर से दो बिस्तरों में नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं।
छापेमारी क्यों हो रही?
रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर ये छापेमारी आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली थीं। साथ ही अनियमितताएं और अवैध संपत्ति की शिकायत भी आई थी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने बेतिया में बसंत बिहार स्थित उनके घर पर गुरुवार सुबह रेड मारी। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रही है।
कौन हैं रजनीकांत प्रवीण?
नालंदा के रहने वाले रजनीकांत प्रवीण 2005 से जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) हैं। पिछले 3 साल से उनकी पोस्टिंग बेतिया में हैं। उनकी पत्नी सुषमा शर्मा पहले संविदा शिक्षक थीं। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। अब कई जिलों में प्राइवेट स्कूल चलाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत प्रवीण पर अवैध तरीके से 1.87 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जुटाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कई जिलों में उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर फ्लैट और जमीन है।