logo

ट्रेंडिंग:

'इनकी बहन भेजकर...', कर्नल सोफिया पर बयान देकर BJP नेता ने दी सफाई

मंत्री विजय शाह ने विवाद बढ़ने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सफाई पेश की है।

Vijay Shah

विजय शाह। Photo Credit (@khabar_gaon)

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की हर जवाबी कार्रवाई की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने विश्व पटल पर भारतीय सेना के चेहरे के रूप में नेतृत्व किया है। मगर, मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित और अपमानजनक टिप्पणी की है। विजय शाह की विवादित  टिप्पणी के बाद अब विवाद हो गया है।

 

मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ जो कहा वह सोशल मीडिया को वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लाखों लोग शाह की जमकर आलोचना कर रहे हैं। विजय शाह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। वहीं, देश में लोग उनको भला-बुरा कर रहे हैं।    

 

विजय शाह का विवादित बयान

 

दरअसल, एक सभा को संबोधित करके हुए मंत्री विजय शाह ने कहा, 'जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-फटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। आतंकियों ने कपड़े उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया) को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। मोदी जी उनके पकड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी बहन को भेजा। तुमने अगर हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारी समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी।'

 

 

आगे भी शाह की फिसली जुबान

 

विजय शाह यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा, 'हमारी देश की बहनों के मान-सम्मान का बदला जुम्हारी जाति की, समाज की बहन लेगी।' जिस समय मंत्री विजय शाह यह बयान दे रहे थे, उस मंच पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के साथ विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं। 

 

वहीं, विजय शाह ने विवाद बढ़ने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सफाई पेश की है। उन्होंने कहा, 'मेरे भाषण को किसी दूसरे संदर्भ में न देखें। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरा भाषण उस संदर्भ में नहीं है। वे (कर्नल सोफिया कुरैशी) हमारी बहन हैं और उन्होंने सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान से बदला लिया है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap