हाइड्रोजन बम आ रहा है, PM मोदी अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे- राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के अंतिम दिन राहुल और तेजस्वी यादव के साथ में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित किया।

राहुल गांधी। Photo Credit (@INCIndia)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के अंतिम दिन राहुल और तेजस्वी यादव के साथ में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इसमें तेजस्वी यादव के साथ में इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की है।
रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, सीपीआई-एम के महासचिव एमए बेबी, CPI (ML) के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य आदि नेता शामिल रहे। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी औप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी का आरोप लगाकर जोरदार हमला किया।
यह भी पढ़ें: ओडिशा: खाद की कमी पर ऐक्शन, 30 दुकानें बंद, 62 डीलर के लाइसेंस सस्पेंड
'देश के सामने वोट चोरी का सबूत पेश किया'
उन्होंने कहा कि हमने देश के सामने ‘वोट चोरी’ का सबूत पेश किया; वोट चोरी का मतलब है लोगों के अधिकारों, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी। जिन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वे अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ के ‘एटम बम’ के बाद, हम जल्द ही ‘हाइड्रोजन बम’ लाएंगे।
BJP के लोग अच्छी तरह सुन लें 👇
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
⦁ आपने 'वोट चोरी' का 'एटम बम' देख लिया
⦁ अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है
: 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍पटना, बिहार pic.twitter.com/HFIRdw5uBA
प्रधानमंत्री लोगों को मुंह क्यों नहीं दिखा पाएंगे?
राहुल गांधी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि जब हम वोट चोरी का ‘हाइड्रोजन बम’ लाएंगे तो उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लोगों को अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी से जुड़े अपने खुलासे का हवाला देते हुए कहा कि एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम आने वाला है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मतलब अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य की चोरी है। राहुल गांधी ने दावा किया कि वोट चोरी के बाद लोगों के राशन कार्ड और जमीन छीन ली जाएगी। 'हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे।'
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए.. pic.twitter.com/DVFSTgnU68
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
राहुल ने बीजेपी को तैयार रहने को कहा
कांग्रेस नेता ने यह दावा फिर किया कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चोरी किया गया था। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोगों, तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। आपकी वोट की चोरी पूरे देश को पता लगने जा रही है।' इससे पहले राहुल गांधी, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और विपक्षी गठबंधन इंडिया के कई अन्य नेताओं ने गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक एक खुले वाहन में सवार होकर मार्च निकाला।
तेजस्वी यादव क्या बोले?
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रैली में कहा, बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है। बीजेपी के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और विक्ट्री बिहार में चाहते हैं। ये ऐसा करके बिहार को ठगना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं है। बिहार की जनता ऐसे ठग लोगों को सबक सिखाकर रहेगी।
बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है।
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
BJP के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र और संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं।
नरेंद्र मोदी फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और विक्ट्री बिहार में चाहते हैं। ये ऐसा करके बिहार को ठगना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं है।
बिहार की जनता ऐसे ठग लोगों… pic.twitter.com/mMOir88igu
यह भी पढ़ें: हरियाणा: लोगों ने बिना सरकारी मदद के तैयार किया पुल, बाढ़ में बह गया
सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
वोटर अधिकार यात्रा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'आज मौजूदा एनडीए सरकार ईडी, सीबीआई, आईटी के बल पर जनप्रतिनिधियों को डरा-धमका रही और 'वोट चोरी' कर रही है। यह चोरी आज से नहीं चल रही है, बल्कि कई साल से चल रही थी, लेकिन अब इनकी चोरी पकड़ी गई है। देश के हर वर्ग के लोगों को इन 'वोट चोरों' के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी है, ताकि आपका वोट का हक ना छिन सके।'
मुकेश सहनी का भी पीएम पर हमला
वहीं, VIP पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने वादा किया था- हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा, सबको 15-15 लाख दूंगा, किसानों को MSP दूंगा, बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा लेकिन उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे 'वोट चोरी' कर चुनाव जीत जाएंगे। इसलिए हमें जनता के मताधिकार की रक्षा करनी है, लोकतंत्र बचाना है।'
नरेंद्र मोदी ने वादा किया था-
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
• हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा
• सबको 15-15 लाख दूंगा
• किसानों को MSP दूंगा
• बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा
लेकिन उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे 'वोट चोरी' कर चुनाव जीत जाएंगे।
इसलिए हमें जनता के… pic.twitter.com/ZxliFMuUZQ
बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा 25 जिलों में 110 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हुए। सासाराम से 17 अगस्त को निकाली गई थी।
यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap