logo

ट्रेंडिंग:

प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों पर फेंका ठंडा पानी, रेलवे ने क्या कहा?

लखनऊ से बेहद ही शर्मनाक वीडियो सामने आई है। यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते हुए स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे लोगों के ऊपर सफाई कर्मचारियों ने पानी डाल दिया।

Lucknow railway station viral video

लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन, Image Credit: Instagram/Innovationforchange

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम तापमान गिरा है जिससे रात के समय में शरीर कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इस कड़कड़ाती ठंड के बीच राजधानी लखनऊ से बेहद शर्मनाक करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपका भी गुस्सा फूट जाएगा।

 

दरअसल, प्लेटफॉर्म पर लेटे कई यात्री रात के समय अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान रेलवे के सफाई कर्मचारियों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया और पूरा प्लेटफॉर्म गिला कर दिया। वहां लेटे सभी यात्री नींद से जग गए और मजबूरी में उन्हें अपनी जगह से उठना पड़ा। खुले आसामान और कड़ाके की ठंड के बीच प्लेटफॉर्म पर पानी पड़ने से बच्चे-बुजुर्ग समेत सभी लोग बिल्कुल सहम गए। 

 

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का वीडियो

सोशल मीडिया पर रेलवे कर्मियों की इस हरकत का वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी यात्री अपने सामान के साथ प्लेटफॉर्म 8 और 9 पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ठंड अधिक होने के कारण कई यात्री अपने बीवी-बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म पर चादर बिछाकर कंबल ओढे सो रहे थे। उसी दौरान रात के 12 बजे प्लेटफॉर्म की धुलाई करने रेलवे कर्मी पहुंचे और पानी गिराना शुरू कर दिया। 

 

25 दिसंबर की घटना, अब पकड़ रहा तूल

ठंडे पानी की छींटे प्लेटफॉर्म पर लेटे यात्रियों पर पड़ने लगी तो सब अचानक से उठ गए और सामान लेकर कहीं और खड़े हो गए। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का भी गुस्सा भड़क उठा। बता दें कि यह घटना कथित तौर पर 25 दिसंबर को प्लेटफॉर्म 8 और 9 पर हुई लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब यह मामला सुर्खियों में बन गया है। 

 

 

किसने शेयर किया यह वीडियो?

एनजीओ इनोवेशन फॉर चेंज ने यह वीडियो साझा की है। इसमें वह रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों के कार्यों की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने 'मानवता की सभी हदें पार कर दी हैं।' हालांकि, सुपरवाइजर ने इस कार्रवाई का बचाव करते हुए दावा किया कि प्लेटफॉर्म साफ होने के बाद लोग फिर से आराम कर सकते हैं। जवाब में, वह व्यक्ति सवाल करता है कि कोई भी व्यक्ति सर्दियों की रात में गीले फर्श पर कैसे सो सकता है? 

 

लखनऊ DRM ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद लखनऊ डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर एसएम शर्मा ने संबंधित कर्मचारियों को सलाह दी और यात्रियों से प्लेटफॉर्म पर सोने से बचने का आग्रह किया। डीआरएम ने एक बयान में कहा, 'स्टेशन पर सीएचआई (सामान्य स्वास्थ्य निरीक्षक) और सफाई कर्मचारियों को उचित सलाह दी गई है।' उन्होंने आगे कहा, 'स्टेशन पर प्रतीक्षालय, शयनगृह और विश्राम कक्ष सहित पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका यात्रियों को उपयोग करना चाहिए।'

 

Related Topic:#Indian railways

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap