logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू, 10 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से सरकार बनने के बाद आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की बात कही थी।

Ayushman Bharat scheme

आयुष्मान भारत योजना। Photo Credit (@ANI)

दिल्ली सरकार ने शनिवार को राजधानी में अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया दिया। रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के लिए शीर्ष संस्था है।

 

इसके साथ ही, दिल्ली आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया। पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने इस योजना को लागू नहीं किया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का वादा किया था। 

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क्या बोलीं?


कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज के दिन को दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू हो गई है। लाखों पात्र परिवारों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

 

 

उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली में जल्द ही 24 नए अस्पताल पूरे किए जाएंगे, 17,000 नए बेड उपलब्ध होंगे और 400 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए जाएंगे। हमारा संकल्प है — हर दिल्लीवासी को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुरक्षा देना।'

 

 

यह भी पढ़ें: तैयब मेहता की पेंटिंग 'ट्रस्ड बुल' 61.8 करोड़ में बिकी, बना रिकॉर्ड

 

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

  • आयुष्मान भारत योजना 27 विशेषज्ञताओं में 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए मुफ्त और ‘कैशलेस’ इलाज की सुविधा देती है। इसमें दवाओं, हेल्थ सेवाएं, अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू देखभाल, सर्जरी और अन्य लागत शामिल हैं।
  • इस योजना के तहत, दिल्ली में पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मिलेगा।
  • स्वास्थ्य कवर में से पांच लाख रुपये केंद्र और बाकी के पांच लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से भिड़ी वैन, 5 की दर्दनाक मौत; 10 घायल

 

अब आगे क्या?

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित अन्य आला नेताओं की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद योजना के तहत लाभार्थियों को नामांकन करने के लिए दिल्ली सरकार एक अभियान शुरू करेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap