logo

ट्रेंडिंग:

अयोध्या में कब बनेगी नई मस्जिद? ट्रस्ट के प्रमुख ने खुद बताई तारीख

मस्जिद परियोजना के आसपास के विवादों और आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद, पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मूल मस्जिद योजना के बारे में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।

ayodhya masjid news

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

वर्ष 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के 33 साल बाद, धन्नीपुर गांव में नई मस्जिद परियोजना के लिए संभावित समय सीमा अप्रैल 2026 हो सकती है। इस परियोजना का काम देख रहे ट्रस्ट के प्रमुख ने यह जानकारी दी है। इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के अध्यक्ष जफर फारूकी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'अगर सब कुछ ठीक रहा और अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) मस्जिद के संशोधित ले आउट प्लान को मंजूरी दे देता है, तो मस्जिद परियोजना के लिए संभावित समय सीमा अप्रैल 2026 हो सकती है। मस्जिद के संशोधित ले आउट प्लान को हम दिसंबर के अंत तक जमा करने की उम्मीद कर रहे हैं।'

 

हालांकि, मस्जिद परियोजना के आसपास के विवादों और आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद, पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मूल मस्जिद योजना के बारे में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। अयोध्या जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की थी।

ले आउट प्लान हुआ था खारिज

जफर फारूकी ने कहा कि मस्जिद का पहला ले आउट प्लान अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा खारिज कर दिया गया था, लेकिन इससे पहले इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने समुदाय के विरोध के कारण इसे छोड़ने का फैसला किया था और एक अधिक पारंपरिक डिजाइन को अपनाने का फैसला किया था।

 

यह भी पढ़ें: 'बाबर के नाम पर फेमस होना चाहते हैं..' हुमायूं कबीर को मुस्लिम नेताओं का मैसेज

धन्नीपुर स्थल पर पर्याप्त जमीन की कमी

एडीए की मंजूरी मस्जिद निर्माण के लिए पहला महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन आईआईसीएफ के सामने कई अन्य दबावपूर्ण मुद्दे भी हैं, जिनमें धन्नीपुर स्थल पर पर्याप्त जमीन की कमी शामिल है। फारूकी ने कहा, 'यह शुरुआती दिन हैं। हम आवंटित जमीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन अगर मस्जिद परियोजना के लिए अतिरिक्त जमीन हासिल करने में समस्या आती है, तो परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की संभावना है।'

 

यह मस्जिद परियोजना के विभिन्न स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से पूरा होने की पहली आधिकारिक संकेत है, जिसमें संभावना है कि कुछ निर्माण कार्य वर्तमान धन्नीपुर स्थल से अलग स्थान पर किया जाएगा। फारूकी ने कहा कि धन्नीपुर स्थल अयोध्या शहर से दूर होने के कारण मस्जिद और आसपास के परिसर के लिए स्थान परिवर्तन की संभावना नहीं है।

राम मंदिर बनने का हुआ था रास्ता साफ

लंबी और कड़ी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की पांच-जजों की संविधान पीठ ने नौ नवंबर, 2019 को 2.77 एकड़ जमीन एक ट्रस्ट को उस जगह पर राम मंदिर बनाने के लिए सौंप दी थी, जबकि मस्जिद के लिए अयोध्या में एक 'प्रमुख जगह' पर पांच एकड़ जमीन आवंटित की। फारूकी ने बताया, 'हमें धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण, असल क्षेत्रफल सिर्फ चार एकड़ के आसपास ही है, इसलिए निश्चित रूप से परियोजना के एक से ज्यादा जगहों पर आने की काफी संभावना है।'

 

यह भी पढ़ें: 'हुमायूं कबीर BJP के एजेंट', बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखने पर क्यों भड़की TMC?

मस्जिद की तुलना मंदिर निर्माण से करना गलत

हालांकि, उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि धन्नीपुर स्थल के मुख्य अयोध्या शहर से दूर होने के कारण, मस्जिद और आस-पास के कॉम्प्लेक्स (जिसमें 500 बिस्तरों का अस्पताल, एक सामुदायिक रसोई, और शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं) के लिए जगह बदलने पर मजबूर कर सकती थी। फारूकी ने कहा, 'मस्जिद परियोजना की तुलना राम मंदिर के निर्माण से करना गलत है।'

मस्जिद के लिए कितने पैसे लगेंगे?

यह मानते हुए कि एडीए की मंजरी मिलने के बाद भी, आईआईसीएफ को काफी पैसों की जरूरत होगी। फारूकी ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि मस्जिद, 'वज़ूखाना' (वुज़ू करने की जगह) और उससे जुड़े निर्माण पर अकेले करीब 65 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। हमारे पास अभी मुश्किल से तीन करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा हैं।' उन्होंने माना कि मस्जिद परियोजना के लिए दान और लोगों की प्रतिक्रिया अभी बहुत कम है।

 

Related Topic:#Ayodhya#UP News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap