महाराष्ट्र की राजनीति में अहम माने जाने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 15 जनवरी को वोटिंग होगी और 16 जनवरी को नतीजों की घोषणा होगी। हर पार्टी इन चुनावों में पूरा दम लगा रही है। गर पार्टी के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दे रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार मकरंद नार्वेकर सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। उन्होंने 124.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।
मकरंद नार्वेकर वार्ड नंबर 226 से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के छोटे भाई हैं। दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवारों में राहुल नार्वेकर की भाभी हर्षिता नार्वेकर हैं, जो वार्ड नंबर 225 से चुनाव लड़ रही हैं। इन्होंने आयोग को दिए हलफनामे में 63.62 करोड़ की संपत्ति बताई है। इनके अलावा शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवणकर ने 46.59 करोड़ की संपत्ति घोषित की है।
यह भी पढ़ें-- 'कौन केस झेलेगा...', देवरिया में बुलडोजर ऐक्शन से पहले कमेटी ने खुद ढहा दी मजार
कौन हैं मकरंद नार्वेकर?
मकरंद नार्वेकर पेशे से वकील हैं और उन्होंने 124.4 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। वह रियल एस्टेट इन्वेस्टर भी हैं और उन्होंने मुंबई के पास स्थित अलीबाग में लगातार जमीन खरीदी है। अलीबाग को मुंबई के पास सेकंड-होम डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, उनके पास अलीबाग में 27 एग्रीकल्चर लैंड के टुकड़े हैं। इसके अलावा उनके पास साउथ मुंबई के कोलाबा में 1,400 स्क्वेयर फीट से ज्यादा का फ्लैट भी है।
कई गुना बढ़ी संपत्ति
मकरंद नार्वेकर की कुल संपत्ति 124.4 करोड़ रुपये है, जिसमें 32.14 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 92.32 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। साल 2012 में जब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था उस समय उनकी संपत्ति 3.67 करोड़ रुपये थी दो 2017 में 6.3 करोड़ रुपये और अब 2026 में 124.4 करोड़ रुपये हो गई है। संपत्ति के अलावा उन पर 16.68 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। करीब 9 साल में उनकी संपत्ति में 1,868 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह अब इन चुनावों में चर्चा का विषय बन गया है।
विपक्ष नार्वेकर परिवार की संपत्ति पर लगातार सवाल उठा रहा है। हालांकि, मकरंद नार्वेकर ने अपनी संपत्ति में हुए इजाफे के बारे में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अटल सेतु और अलीबाग रो-रो फेरी जैसी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के कारण उनकी जमीनों की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें- पहले मुंह दबाकर की गई हत्या, फिर घर में लगाई गई आग, जांच में हुआ खुलासा
तीन कारों के मालिक
पिछले वित्त वर्ष में उनकी कुल आय 2.77 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्ति में तीन गाड़ियां भी शामिल हैं। इनमें दो टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा कारें हैं। इन कारों की कीमत 40.75 लाख रुपये और 38.75 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास एक मारुति ग्रैंड विटारा भी है। इस कार की कीमत 9 लाख रुपये है। उनकी बढ़ती संपत्ति अब एक चुनावी मुद्दा भी बन गया है। विपक्षी उम्मीदवार उनकी संपत्ति का मुद्दा उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल कर रहे हैं कि सिर्फ 9 साल में 1,868 गुना संपत्ति कैसे बढ़ गई।