जो बैरियर बनेगा, उसकी दुर्गति UP के माफियाओं जैसी होगी: CM योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव के मौके पर भी विपक्षी पार्टियों को जमकर आड़े हाथ लिया और अपनी सरकार के काम गिनवाए।

दीपोत्सव कार्यक्रम में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ
अयोध्या में दीपावली से पहले आयोजित दीपोत्सव के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के विकास की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर भी तंज कसेगा। उन्होंने कहा कि अभी तो सनातन धर्म के मार्ग के बैरियर हटाने हैं और जो इस मार्ग में बैरियर बनने की कोशिश करेगा, उसकी दुर्गति वही होगी जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई। इस अवसर पर अयोध्या में सरयू घाट पर भव्य लेजर और लाइट शो का आयोजन किया गया। अयोध्या में राम की पैड़ी पर लाखों की संख्या में दिए भी जलाए गए।
अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने सरयू घाट पर आरती की और भगवान राम के दर्शन भी किए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से यहां पर दीपोत्सव का आयोजन हर साल किया जा रहा है।
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...Anyone who will become a barrier in the path of humanity and development, their fate will be like that of the mafias of Uttar Pradesh." pic.twitter.com/ovZwuuhLpw
— ANI (@ANI) October 30, 2024
योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के एनकाउंटर को लेकर अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'अभी हमें सनातन धर्म के मार्ग से बैरियर भी हटाने हैं। जो लोग सनातन धर्म पर बार-बार प्रश्न खड़ा करते हैं, उनको मैं बोलना चाहता हूं कि सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया। सबको गले से लगाया। दुनिया की ऐसी कोई जाति या संप्रदाय नहीं, जिसकी विपत्ति के समय सनातन धर्मावलंबियों ने उन्हें शरण देकर फलने-फूलने और आगे बढ़ने का मौका न दिया हो लेकिन इस सेक्युलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग आज सनातन धर्म पर कुठाराघात करके न केवल सनातन धर्म और भारत की आत्मा पर प्रहार करने का काम कर रहे हैं बल्कि इसके नाम पर आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं।'
सपा, कांग्रेस पर योगी ने साधा निशाना
अयोध्या के विकास का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कोई कभी कल्पना करता था कि अयोध्या जहां 4-5 घंटे बिजली नहीं मिलती थी, जो लोग आपको बिजली के लिए तरसाते थे, सड़ी हुई गर्मी में तड़पने के लिए छोड़ देते थे। वह भी आज राम की दुहाई दे रहे हैं। जो लोग रामजी की पैड़ी में सड़े हुए जल में स्नान करने के लिए आपको छोड़ देते थे। वह भी आज अयोध्या आकर ताल ठोंकना चाहते हैं। हमने तो रामजी की पैड़ी को ऐसा बना दिया कि एक तरफ से पानी आता है दूसरी ओर से पानी निकल जाता है। आज अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बना दिया गया है।'
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...The people who forced you to bathe in dirty water at Ram ki Paidi, "aaj vo log bhi Ayodhya aake apni taal thokna chahate hain." Remember, thousands of years ago Lord Ram came to Ayodhya in Pushpak Viman, since then no… pic.twitter.com/DjdzyjZtQX
— ANI (@ANI) October 30, 2024
उन्होंने आगे कहा, 'याद कीजिए, हजारों साल पहले भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे और तब से अयोध्या में फिर से विमान नहीं उतर पाए थे। बहनों और भाइयों मोदीजी की कृपा से अयोध्या इस अभिशाप से मुक्त हुआ। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना। जिन लोगों ने कार्य नहीं करना था। पहले राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते थे, राम भक्तों पर गोली चलाते थे। जब एयरपोर्ट बनना शुरू हुआ तो वे लोग कहने लगे कि किसानों का शोषण हो रहा है। चौड़ीकरण होने लगा तो कहने लगे कि व्यापारियों का शोषण हो रहा है। मुझे बताओ कि हम अगर चार लेन की सड़क नहीं बनाते तो लाखों श्रद्धालु यहां सुरक्षित चल पाते?'
'इसी मंच पर कहा था और मंदिर बन गया है'
सीएम योगी ने आगे कहा, '2017 में कहा था, इसी मंच पर कहा था, पूज्य संतों की उपस्थिति में कहा था कि योगीजी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो। बहनों और भाइयों, मंदिर का निर्माण तो हो गया है। रामलला भी विराजमान हो गए हैं। इसी मंच से मैंने और मेरे सहयोगियों ने और आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी बनाएंगे। आज अयोध्या चमक रही है। 31 हजार करोड़ की परियोजनाएं या तो पूरी हो गई हैं या उन पर कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। यह तो एक शुरुआत है, अभी और भी काम होने हैं। आज हमारी काशी चमक रही है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap