logo

ट्रेंडिंग:

घरवालों ने की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका ने खुद का गला काटा; यूपी में खौफनाक केस

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रेम संबंध में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की मौत की खबर सुनकर महिला ने भी अपने खुदकुशी करने की कोशिश की। गंभीर हालत में वह अस्पताल में भर्ती है।

Hamirpur News.

हमीरपुर में युवक की हत्या। (AI generated image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रेम संबंधों में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मामला हमीरपुर जिले की मौदहा तहसील के परछ गांव का है। मृतक युवक की पहचान रवि श्रीवास (24) के तौर पर हुई है। वह बांदा जिले के जसपुरा का रहने वाला था।

 

पुलिस के मुताबिक वारदात को बुधवार की दोपहर अंजाम दिया गया। युवक रवि अपनी प्रेमिका से मिलने परछ गांव गया था। तभी प्रेमिका के चाचा पिंटू ने रवि को देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी बीच युवती के चाचा ने युवक को चाकू मार दिया। परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंचे। सभी ने रवि को रस्सी से बांधकर पीटा। घायल हालत में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: किम जोंग उन से इस बार नहीं हुई मुलाकात, ट्रंप बोले- 'बिजी था, मैं वापस आऊंगा'

युवती ने काटा गया, हालत नाजुक

रवि की मौत की खबर सुनते ही 18 वर्षीय युवती ने भी अपना गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रवि के पिता उमा शंकर की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बीच, युवती की दादी का दावा है कि रवि जबरन युवती को अपने साथ ले जाना चाहता था। विरोध करने पर उसके चाचा पिंटू पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जबकि नातिन ने रवि से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। वह जालौन में शादी करने पर राजी थी। 

घर के अंदर की गई हत्या: एसपी

हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामला दर्जकर तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि शांति कायम रखी जा सके। उनका कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि युवक की हत्या घर के अंदर ही की गई। युवती की हालत गंभीर है।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई में कुछ बच्चों को बनाया बंधक, शख्स ने वीडियो जारी करके बड़ी धमकी दी

20 साल पहले बांदा चला गया रवि का परिवार

हिंदुस्तान टाइम्स ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि जून में युवती की शादी होनी थी। उससे चार दिन पहले 2 जून को रवि उसके साथ भाग गया था। दो हफ्ते में दोनों को पकड़ लिया गया। इसके बाद से ही दोनों परिवारों में अनबन है। पुलिस के मुताबिक रवि और युवती चचेरे भाई-बहन थे। हालांकि रविवार का परिवार करीब 20 साल पहले बांदा चला गया था। दोनों परिवारों को उनके प्रेम संबंध की जानकारी दी।

 

पुलिस के मुताबिक युवती की दोबारा शादी जालौन जिले के कदौरा गांव में तय हुई। 2 नवंबर को बारात आनी थी। उससे पहले रवि युवती के घर पहुंचा था। अब पुलिस को शक है कि वह युवती तो दोबारा अपने साथ ले जाने की कोशिश में था।

 

Related Topic:#UP News#Crime News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap