logo

ट्रेंडिंग:

गोवा एयरपोर्ट को बताया 'भूतिया' तो पुलिस ने यूट्यूबर को किया गिरफ्तार

गोवा एयरपोर्ट के बारे में पहले भी 'भूतिया' या 'डरावना' होने की बातें कही गई हैं। यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ को इसी मामले में गिरफ्तार किया गय है।

akshay vashishth। Photo Credit: Instagram/akshayvashishthorrorshow

अक्षय वशिष्ठ । Photo Credit: Instagram/akshayvashishthorrorshow

गोवा के एक हवाई अड्डे, मनोहर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में झूठी और डरावनी बातें फैलाने के आरोप में गोवा की मोपा एयरपोर्ट पुलिस ने दिल्ली के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'गोवा का भूतिया हवाई अड्डा' नाम से एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने 2023 में शुरू हुए इस एयरपोर्ट के बारे में झूठी और डरावनी बातें कही थीं।

 

पुलिस ने बताया कि अक्षय वशिष्ठ अपने यूट्यूब चैनल 'अक्षय वशिष्ठ हॉरर' और 'अक्षय वशिष्ठ हॉरर शो' पर भूत-प्रेत और डरावनी कहानियों से जुड़े वीडियो बनाते हैं। उनके इस वीडियो में हवाई अड्डे के बारे में गलत और डर पैदा करने वाली बातें कही गई थीं, जिससे लोगों में डर फैल सकता था। पुलिस का कहना है कि अक्षय ने अपने चैनल को प्रसिद्ध करने के लिए ऐसा किया।

 

यह भी पढ़ेंः 67 का प्रेमी, 69 की मंगेतर और सुपारी, लुधियाना NRI मर्डर केस है क्या?

दिल्ली से पुलिस ने पकड़ा

गोवा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने 15 सितंबर को अक्षय के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके दो दिन बाद, बुधवार को मोपा हवाई अड्डा पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में अक्षय को पकड़ा और उसे गोवा लाकर गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि अक्षय के पास से एक मोबाइल, एक लैपटॉप और एक कैमरा बरामद किया गया है। पुलिस ने अक्षय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 353(2) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

पहले भी हुए हैं दावे

यह पहली बार नहीं है जब इस एयरपोर्ट को भूतिया बताया गया है। 2024 में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने भी विधानसभा में इस एयरपोर्ट के बारे में ऐसी अफवाहों का जिक्र किया था। उन्होंने पूछा था कि स्थानीय लोग रात 10:30 बजे के बाद हवाई अड्डे पर काम क्यों नहीं करते। हालांकि, यह हवाई अड्डा 24 घंटे काम करता है और दिन-रात फ्लाइट्स आती-जाती हैं। पुलिस अब इस मामले की आगे जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: 19KM दूर के अस्पताल क्यों ले जाया गया? BMW कांड पर उठे सवाल

Related Topic:#Goa

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap