उत्तर प्रदेश स्थित संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार को बुलडोजर चला। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने सपा सांसद के घर के नाली पर बने स्लैब पर जेसीबी चलाई। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। विभाग ने गुरुवार को उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की और उनके घर की बिजली काट दी। यह कदम सांसद के घर के निरीक्षण के बाद उठाया गया। गुरुवार सुबह बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर सांसद जिया-उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। संभल के पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने इसकी पुष्टि की।
बर्क का आरोपों से इनकार
बर्क ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें निराधार बताया। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा, 'सत्य और न्याय की लड़ाई को दबाने के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं? झूठी रिपोर्ट और मेरी छवि खराब करने के प्रयास सार्वजनिक जांच के दायरे में किए जा रहे हैं।' बर्क ने न्याय की मांग करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, 'ये कार्रवाई मेरे समुदाय के साथ हो रहे अन्याय से ध्यान हटाने के लिए की जा रही है।'
‘मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा’
अपने पोस्ट में बर्क ने अपने समुदाय का समर्थन जारी रखने की कसम खाई। उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी आवाज उठाऊंगा। समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता और यह दौर भी बीत जाएगा। झूठे मामलों का कानूनी तरीके से जवाब दिया जाएगा, और सच्चाई की जीत होगी। यह सिर्फ मेरी निजी लड़ाई नहीं है।' उन्होंने भरोसा जताया कि न्याय कानूनी तरीकों से होगा।