उत्तर प्रदेश के नोएडा (NCR) में एप्पल का नया स्टोर खोल दिया गया है। 11 दिसंबर (गुरुवार) को एप्पल ने नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में अपना नया स्टोर शुरू किया। यह भारत में एप्पल का पांचवां स्टोर है, जिससे कंपनी की देश में बाजार तक पहुंच और आसान होगी। NCR में यह दूसरा स्टोर है। इससे पहले दिल्ली के साकेत में स्टोर खोला गया था। इसके अलावा कंपनी के स्टोर मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में पहले से ही मौजूद हैं।
Apple ने एक बयान में कहा, 'यह ओपनिंग देश में Apple के चल रहे रिटेल विस्तार में एक और मील का पत्थर है, जिससे नोएडा में ग्राहकों को Apple प्रोडक्ट्स को एक्सप्लोर करने और खरीदने के नए तरीके मिलेंगे और वे इसकी शानदार सर्विस का खुद अनुभव कर सकेंगे।'
यह भी पढ़ें- वीडियो, फोटो जनरेटर के साथ-साथ 200 GB स्टोरेज, Google AI Plus की खास बातें
लोगों को क्या फायदा होगा?
एप्प्ल ने इस थीम पर कहा, 'मोर से प्रेरित लॉन्च कैंपेन, जो पहली बार सितंबर में बेंगलुरु में एप्पल हेब्बल और पुणे में एप्पल कोरेगांव पार्क की ओपनिंग में देखा गया था, अब नोएडा में आ रहा है - यह मॉडर्न भारत के बोल्ड कॉन्फिडेंस और इनोवेशन और एक्सपीरियंस के लिए एप्पल के खास अप्रोच का जश्न मनाता है।'
नोएडा में नए एप्पल स्टोर पर कस्टमर iPhone 17 समेत लेटेस्ट प्रोडक्ट देख पाएंगे, नए फीचर्स का एक्सपीरियंस कर पाएंगे और स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव और डेडिकेटेड बिजनेस टीम से एक्सपर्ट सपोर्ट पा सकेंगे।
एप्पल के मुताबिक, कस्टमर 'टुडे एट एप्पल' सेशन में भी शामिल हो पाएंगे। कंपनी ने कहा कि ये फ्री, डेली एक्सपीरियंस हैं, जिन्हें 'एप्पल क्रिएटिव्स की लीडरशिप में फोटोग्राफी, आर्ट, म्यूजिक और कोडिंग में सीखने और क्रिएटिविटी को इंस्पायर करने के लिए डिजाइन किया गया है।'
मुंबई में एक और Apple स्टोर
Apple के स्टोर्स और रिटेल ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट वैनेसा ट्रिगब ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि कंपनी हर नए स्टोर के खुलने पर 'एनर्जी और खुशी' देख रही है और अगले साल मुंबई में एक और स्टोर खोलेगी। वैनेसा ने कहा, 'Apple अगले साल मुंबई में एक और रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। देश के साथ हमारा कनेक्शन पहले से कहीं ज्यादा गहरा है।' साथ में यह भी बताया कि कंपनी की रिटेल ग्रोथ भारत में 25 से ज्यादा सालों से रिश्ते बनाने को दिखाती है।
यह भी पढ़ें- बच्चों को कैसे बीमार कर रहा है सोशल मीडिया? ऑस्ट्रेलिया जैसा कानून इसलिए जरूरी
उन्होंने कहा, 'आप महसूस कर सकते हैं कि लोग ऐसी जगह को कितना महत्व देते हैं जहां वे हमारे प्रोडक्ट्स का अनुभव कर सकें। नई स्किल्स सीख सकें, उन्हें जरूरी सपोर्ट मिल सके और उन लोगों से जुड़ सकें जिन्हें क्रिएट करना पसंद है। यही तरीका हमने अपनी अगली लोकेशन चुनने में अपनाया है।' Apple ऐसे शहरों की तलाश में है जहां हम अच्छे कनेक्शन बना सकें और ऐसे एक्सपीरियंस दे सकें जो कस्टमर्स को हर स्टेज पर सपोर्ट करें।
मेट्रो शहरों से आगे पहुंच बढ़ाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि Apple फिजिकल और ऑनलाइन दोनों चैनल्स पर एक आसान एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रहा है। उन्होंने 'शॉप विद अ स्पेशलिस्ट ओवर वीडियो' जैसी सर्विसेज पर जोर दिया है जिससे पूरे भारत में कस्टमर्स Apple स्पेशलिस्ट्स से वन-ऑन-वन जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि भारत दूसरा देश है जहां Apple ने यह सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने पर्सनलाइज्ड शॉपिंग और सपोर्ट को बढ़ाने के लिए इस साल भारत में Apple स्टोर ऐप भी पेश किया।