logo

ट्रेंडिंग:

वीडियो, फोटो जनरेटर के साथ-साथ 200 GB स्टोरेज, Google AI Plus की खास बातें

गूगल ने नया सब्सक्रिप्शन प्लान Google AI Plus लॉन्च कर दिया है। इस प्लान से लेटेस्ट और एडवांस AI टूल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Google AI Plus

गूगल AI प्लस, Photo Credit: Google

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत में करोड़ों लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं। अब गूगल ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया गया है। इस प्लान को Google AI Plus नाम दिया गया है। अगर आप गूगल के लेटेस्ट और एडवांस AI टूल्स को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए यह प्लान बहुत फायदेमंद साबित होगा। गूगल ने बताया कि Google AI Plus लोगों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और क्रिएटिविटी को नए लेवल पर ले जाने में मदद करेगा।

 

गूगल ने Google AI Plus के लॉन्च के साथ ही भारतीय यूजर्स को 6 महीने का एक खास ऑफर भी दिया है। इस ऑफर से भारतीय यूजर्स को शुरुआती 6 महीनों के लिए Google AI Plus के सब्सक्रिप्शन प्लान में छूट में मिलेगी। इस प्लान में Gemini 3 Pro मॉडल का एक्सेस भी मिलेगा। अभी तक कंपनी फ्री टियर प्लान के साथ-साथ दो सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर कर रही थी। गूगल ने बुधवार को कहा, 'इस प्लान में यूजर्स के लिए AI मॉडल्स और फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें नए क्रिएटिव फीचर भी जोड़े गए हैं'

 

यह भी पढ़ें- 1 अरब महिलाएं यौन हिंसा का शिकार, 60 करोड़ के साथ उनके पार्टनर ने ही की गंदी बात

 

Google AI Plus की कीमत?

Google AI Plus के लिए आपको मासिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा। सबस्क्रिप्शन के बाद ही गूगल इकोसिस्टम में प्रीमियम AI फीचर्स अनलॉक होंगे। गूगल ने प्लान की कीमत 399 प्रति माह रखी है लेकिन शुरुआती 6 महीने इस पर डिस्काउंट मिलेगा। शुरुआती 6 महीने तक आप इस फीचर को 199 रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आइडिया जनरेशन, क्रिएटिविटी, राइटिंग, कोडिंग और ट्रांसलेशन जैसे काम आसानी से किए जा सकेंगे। 

वीडियो-फोटो की भी सुविधा

गूगल ने इस प्लान को लॉन्च करते हुए गूगल ने कहा कि इस प्लान में यूजर्स को जेमिनी 3 प्रो का ज्यादा एक्सेस मिलेगा, जो जेमिनी ऐप में कंपनी का मोस्ट इंटेलिजेंट मॉडल है। इसके अलावा, यूजर्स को जेमिनी ऐप में कंपनी के लेटेस्ट इमेज जेनरेशन और एडिटिंग मॉडल नैनो बनाना प्रो को ज्यादा एक्सेस मिलेगा। इसके साथ ही अब जेमिनी ऐप में वीडियो भी बना सकेंगे। गूगल ने बताया कि जेमिनी ऐप में वीडियो जेनरेशन और फ्लो जैसे क्रिएटिव टूल्स का एक्सेस मिलेगा। प्लान में जीमेल, डॉक्स के साथ जेमिनी का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: जज के चैंबर से दो सेब चोरी, हैंडवॉश की बोतल भी ले गए चोर; FIR दर्ज

200 GB स्टोरेज

इस प्लान की एक खास बात यह है कि इसमें 200 GB स्टोरेज भी मिल रही है। गूगल ने बुधवार को कहा कि यूजर्स को प्लान के साथ डीप रिसर्च और एनालिसिस के लिए ज्यादा एक्सेस मिलेगा। साथ ही, फोटो, ड्राइव और जीमेल में 200 GB स्टोरेज की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान का फायदा एक साथ पांच लोगों को मिल सकेगा। इस सिंगल प्लान के साथ अपग्रेडेड गूगल एक्सपीरियंस लेने का सबसे आसान तरीका है। 

Related Topic:#Google#Google Gemini

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap