logo

फोन करके ChatGPT से मिलेगा जवाब, पढ़िए OpenAI का नया फीचर

ChatGPT से फ्लिप फोन और लैंडलाइन फोन पर भी बात कर सकते हैं। इसके साथ ओपन एआई ने व्हाट्सऐप के लिए भी नया फीचर निकाला है।

Image of Landline phone calling

लैंडलाइन कॉल पर कर सकेंगे AI से बात। (Canva)

AI तकनीक में कई नए बदलाव आ रहे हैं, जो इसके बढ़ते इस्तेमाल और प्रभाव को दर्शाता है। यूजर्स के बीच ChatGPT कुछ लोकप्रिय AI टूल्स में से एक है। बता दें कि अब USA और कनाडा के यूजर्स ChatGPT से फ्लिप फोन और लैंडलाइन फोन पर भी बात कर सकते हैं। इसके लिए केवल 1800-CHATGPT पर कॉल करके बात कर सकते हैं। हालांकि, इसमें अभी 15 मिनट प्रति माह तक बात करने की सुविधा दी गई है और फिलहाल यह स्मार्टफोन पर उपलब्ध नहीं होगा।

 

यह सेवा ChatGPT का इस्तेमाल करने के पहले अनुभव से और आसान बना देती है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन या ID की जरूरत नहीं होती। इसमें यूजर्स अपने निजी सवाल पूछ सकते हैं, और ChatGPT नई भाषाओं को सीखाने में भी मदद कर सकता है। फोन लाइन पर यह फीचर ऐसा लगेगा जिसमें आपको लगेगा कि आप सच में किसी से बात कर रहे हैं।

WhatsApp पर ChatGPT का उपयोग कैसे करें?

वहीं दूसरे देशों में यूजर्स अब WhatsApp के जरिए भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1-800-242-8478 पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर ChatGPT से संपर्क किया जा सकता है। यह फीचर ठीक उसी प्रकार काम करता है जैसे ChatGPT के ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। 

 

WhatsApp पर ChatGPT आपके सवालों के उत्तर दे सकता है। हालांकि एडवांस फीचर जैसे इमेज जेनरेशन या वॉइस मोड के लिए अभी भी वेबसाइट या ऐप पर ही जाने की जरूरत है। OpenAI ने बताया है कि आने वाले दिनों में यूजर्स WhatsApp पर अपने ChatGPT खाते के साथ वेरिफाई कर सकेंगे। साथ ही, इस सेवा में नए फीचर्स जैसे AI Bot के साथ चैटिंग और वेब सर्च की सुविधा भी जोड़ी जाएगी।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap