logo

ट्रेंडिंग:

एलन मस्क ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे एडवांस AI टूल Grok3

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने लॉन्च किया Grok 3 चैटबॉट, लॉन्च से पहले एलन मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई करार दिया है। Grok 3 की सीधी टक्कर ChatGPT और Google Gemini2 pro से है।

Elon musk and his wife

Elon musk and his wife Photo credit: X handle Elon musk

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की कमान संभालने वाले एलन मस्क टेक की दुनिया में नई क्रांति लाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुके हैं। OpenAI के ChatGPT और चीन के डीपसीक (DeepSeek) के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एलन मस्क का सबसे स्मार्ट AI टूल Grok3 लॉन्च हो चुका है। 

 

Grok3 को एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने कुछ ही देर पहले लॉन्च किया है। एलन मस्क ने इस चैटबॉट के लॉन्च होने से पहले ही इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई टूल बताया है। Grok 3 की सीधा टक्कर चीन के डीपसीक V3, जेमिनी 2 प्रो और ChatGPT 4o से है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Grok 3 दूसरे चैटबॉट्स की अपेक्षा साइंस, कोडिंग और मैथ में बेहतर है।

 

यह भी पढ़ें: देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को कितना जानते हैं आप?

कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?

टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क की AI कंपनी  xAI ने Grok 3 AI चैटबॉट को लॉन्च कर दिया है। मस्क का कहना है कि यह Grok2 से अधिक एडवांस और पावरफुल है। एलन मस्क का यह भी दावा है कि नया चैटबॉट OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini से भी बेहतर रिजल्ट्स दे सकता है। 18 फरवरी को Grok 3 के लॉन्च के साथ ही  X के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स को इसका मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है। साथ ही इसका SuperGrok सब्सक्रिप्शन लेने के लिए चार्ज देने होंगे। इसका मंथली चार्ज 30 डॉलर यानी की 2600 रुपये और एनुअल चार्ज 300 डॉलर यानी की 26 हजार रुपये है। SuperGrok यूजर्स को अडिशनल रीजनिंग और DeepSearch के साथ अनलिमिटेड इमेज जेनरेशन ऑफर देती है।

 

आपको बता दें कि यह चैटजीपीटी और गूगल Gemini की तरह मुफ्त नहीं होगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको X का प्रीमियम प्लान खरीदना होगा। इसके अलावा, एडवांस फीचर्स के लिए सुपर ग्रोक (Super Grok) सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ेगा। यह प्लान Grok App और नई शुरू की गई वेबसाइट grok.com दोनों के लिए उपलब्ध होगा।

क्या हैं Grok3 के एडवांस फीर्चस-

xAI की टीम ने कहा कि इसे कई तरह के काम करने के लिए ट्रेन किया गया है। हालांकि, टीम का कहना है कि यह मुख्य तौर पर तीन तरह के काम बखूबी कर सकता है, जिसमें मैथिमैटिकल रिजनिंग, STEM और साइंस के बारे में सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर साइंस कोडिंग शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: चीफ इलेक्शन कमिश्नर की चयन प्रक्रिया पर कांग्रेस ने क्यों उठाए सवाल?

रिजल्ट से पहले प्रूफ चेकिंग

Grok3 रीजनिंग के मामले में अन्य सभी AI टूल से फास्ट और अच्छा है, ये दावा इस AI टूल को बनाने वाली कंपनी xAI ने किया है। कंपनी अधिकारियों ने बताया है कि  Grok3 के रीजनिंग मॉडल रिजल्ट देने से पहले खुद अच्छे से फैक्ट चेक करते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि कई सारे पॉपुलर बेंचमार्क पर o3mi और o3mini high से बेहतर परफॉर्म किया है।

 लॉन्च के बाद कंपनी का आया बयान

xAI कंपनी ने Grok3 लॉन्च के बाद एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया, 'हम मानते हैं कि सबसे अच्छा प्री-ट्रेनिंग मॉडल होना सबसे अच्छा AI बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। सबसे अच्छे AI को इंसान की तरह सोचना चाहिए। अगर आप Grok 3 का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप लगभग हर दिन सुधार देख सकते हैं, क्योंकि हम लगातार मॉडल को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। असल में आप 24 घंटों के भीतर भी बदलाव देख सकते हैं।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap