logo

ट्रेंडिंग:

गूगल Chrome में आई किस खामी पर अलर्ट एजेंसियां, अब क्या करना होगा?

भारत सरकार की एजेंसी ने Google Chrome के यूजर्स को चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि Google Chrome और GitLab में कई खामियां पाई गई हैं।

Google Chrome

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। दिनभर में सैंकड़ों बार हम सर्च इंजन पर कुछ सर्च करते हैं। Google Chrome का इस्तेमाल भी भारत में बहुत ज्यादा होता है लेकिन अब गूगल के इस वेब ब्राउजर को लेकर सरकार ने एक चेतावनी जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि Google Chrome के डेस्कटॉप वर्जन में कई बड़ी खामियां पाई गई हैं। CERT-In ने बताया कि साइबर क्रिमिनल इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स का डेटा चुरा सकते हैं। क्रिमिनल सिस्टम को भी अपने कंट्रोल में ले सकते हैं, जिससे प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।

 

CERT-In के अनुसार, Google Chrome के डेस्कटॉप वर्जन में कई तरह की खामियां पाई गई हैं। CERT-In ने बताया कि यह समस्याएं खासतौर पर JavaScript इंजन में पाई गई हैं।  CERT-In ने Google Chrome के साथ-साथ GitLab में भी खामियां बताई हैं। अलर्ट में तुरंत सिक्योरिटी पैच को इंस्टॉल करने और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने के लिए कहा गया है। 

 

यह भी पढ़ें-- ChatGPT Go के फ्री प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल कैसे करें? नोट कीजिए टिप्स

 

किन यूजर्स को होगी दिक्कत?

यह दिक्कत सभी सिस्टम पर मौजूद नहीं है बल्कि कुछ सिस्टम पर मौजूद है। अलर्ट के अनुसार, Google Chrome में यह खामी Linux के 142.0.7444.59 वर्जन या इससे पुराने वर्जन में है। अगर विंडोज और मैक की बात करें तो विंडोज और मैक में यह खामी क्रोम के 142.0.7444.59/60 वर्जन या फिर इससे पहले के वर्जन में मौजूद है। CERT-In ने बताया कि यह खामी V8 JavaScript इंजन, एक्सटेंशन, ऑटोफिल, मीडिया और Omnibox के कारण हुई है। इसके अलावा भी Google Chrome पर कई अन्य खामियां आई हैं। 

 इससे पुराने वर्जन में मौजूद है। गूगल क्रोम में यह बग V8 JavaScript इंजन, एक्सटेंशन, ऑटोफिल, मीडिया और Omnibox जैसे कंपोनेंट के जरिए हुई है। इसके साथ ही टाइप कंफ्यूजन, यूज आफ्टर फ्री एरर और पॉलिसी बायपास जैसे इश्यू भी सामने आए हैं। इन समस्याओं के चलते हैकर्स आर्बिट्रेरी कोड, बाईपास सिक्योरिटी प्रोटेक्शन के जरिए सिस्टम कंट्रोल कर सकते हैं।

गूगल क्रोम कैसे अपडेट करें?

CERT-In ने Chrome और GitLab दोनों के यूजर्स को चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही सवाह दी गई है कि अपने सिस्टम पर तुरंत सिक्योरिटी अपडेट कर लें। अलर्ट में किसी भी संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी गई है। अपना डेटा  सुरक्षित रखने के लिए आपको यह करना होना। अगर आप ऐसा नहीं करते तो साइबर क्रिमिनल आपका डेटा चुराकर इसे आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं। सिक्योरिटी अलर्ट में कहा गया है कि  Google और GitLab दोनों कंपनियों ने इन कमियों को दूर करने के लिए नए सुरक्षा पैच जारी किए हैं। इनको अपने सिस्टम में तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है। 

गूगल ने जारी किया सिक्योरिटी पैच

 

 

CERT-In ने सलाह दी है कि वे अपने सिस्टम को तुरंत लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट या पैच से अपडेट करें। इसके अलावा, किसी भी संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर क्लिक करने से बचें। इससे साइबर हमलों से बचाव किया जा सकता है और आपका डेटा सुरक्षित रहेगा। Google और GitLab दोनों कंपनियों ने इन खामियों को दूर करने के लिए नए सुरक्षा पैच जारी किए हैं, जिन्हें तुरंत इंस्टॉल करना बेहद जरूरी बताया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap