logo

ट्रेंडिंग:

ChatGPT Go के फ्री प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल कैसे करें? नोट कीजिए टिप्स

OpenAI ने भारतीय यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। आज से भारतीय यूजर्स OpenAI के ChatGPT GO प्लान का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान अब तक 399 रुपये में मिलता था।

ChatGPT GO plan

चैटजीपीटी, Photo Credit: Social Media

भारत में AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। सरकार भी AI के सही इस्तेमाल को बढ़ाने पर जोर दे रही है। ऐसे में AI कंपनियों के लिए भारत एक बड़ी मार्केट है, जहां वे बिजनेस कर सकती हैं। भारत में ChatGPT का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एक बेंगलुरु में आयोजित एक इवेंट में बताया कि आज यानी 4 नवंबर से सभी भारतीय यूजर्स को ChatGPT GO फ्री में मिलने वाला है। कंपनी ने बेंगलुरु में डेवडे एक्सचेंज इवेंट के दिन ऐलान किया कि सभी भारतीयों के 399 रुपये का ChatGPT Go का प्लान अगले एक साल के लिए फ्री में मिलेगा।

 

भारत AI के मामले में दुनिया की एक बड़ी मार्केट है और यहां अपना प्रभुत्तव स्थापित करने के लिए बड़ीं कंपनियों के बीच होड़ है।  OpenAI के इस फैसले से Perplexity AI को टक्कर मिलने वाली है। Perplexity AI ने कुछ हफ्ते पहले ही प्रो सब्सक्रिप्शन सभी एयरटेल यूजर्स को फ्री में देने का ऐलान किया था। बता दें कि Perplexity AI के सालाना प्लान की कीमत 17 हजार रुपये है। 

 

यह भी पढ़ें-- मेटा AI, गूगल Gemini वीडियो टूल्स हो रहे मशहूर, जानिए क्या है खासियत

ChatGPT GO में क्या खास?

ChatGPT GO प्लान में फ्री ChatGPT से कहीं ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। ChatGPT GO प्लान के तहत सबसे एडवांस्ड AI मॉडल, GPT 5 को सपोर्टकरता है। इसमें ज्यादा मैसेज लिमिट और डेली ज्यादा इमेज तैयार कर सकते हैं। यह आपको कम समय में जवाब और इमेज तैयार करके दे सकता है। इस प्लान को अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आप बडे़ साइज की फाइल और फोटो अपलोड कर सकते हैं और उनके कंटेट की टेक्सट समरी को भी जनरेट कर सकते हैं। ChatGPT GO प्लान के तहत यूजर्स को आसानी से एडवांस मॉडल का एक्सेस मिलेगा। इसके तहत ट्रांसलेशन में बेहतर रिजल्ट आएंगे। इसके साथ ही यह रिसर्च में भी हेल्प करेगा। ChatGPT GO प्लान में यूजर्स फ्री वर्जन की तुलना में करीब 10 गुणा ज्यादा मैसेज कर पाएंगे। 

आज तक 399 रुपये महीने में मिलता था प्लान

 

इस साल की शुरुआत में हुआ था लॉन्च

ChatGPT GO प्लान को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था और भारत में यह प्लान अगस्त में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने अपने फ्री मॉडल से ज्यादा फीचर्स देने के लिए इस प्लान को लॉन्च किया था। भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ी मार्केट है। ऐसे में कंपनी अन्य कंपनियों से आगे निकलना चाहती है। इसलिए ही कंपनी ने सिर्फ तीन महीने में ही ChatGPT GO प्लान को भारतीय यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। हालांकि, यह फ्री प्लान सिर्फ एक साल के लिए ही वैध होगा। 

 

यह भी पढे़ं--  OpenAI का Sora 2 लॉन्च होते ही बना टारगेट, App Store पर छाए फर्जी ऐप

कैसे मिलेगा लाभ?

OpenAI ने ऐलान किया है कि सभी भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके लिए आपको अपनी लोकेशन इंडिया सिलेक्ट करनी होगी। कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

 

  • OpenAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • आज से आप साइन-अप करें या फिर अपनी आईडी पर लॉगिन करें। 
  • इसमें लोकेशन में भारत सिलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आपको ChatGPT GO प्लान के सभी फीचर्स फ्री में मिल जाएंगे। 

AI का इस्तेमाल भारत में लगातार बढ़ रहा है और यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट है। ऐसे में यहां हर कंपनी आना चाहती है। ChatGPT GO अगस्त में लॉन्च हुआ था और इसके बाद से भारत में पेड सब्सक्रिप्शन दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। अब कंपनी फ्री एकस्सेज के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना चाहती है। इस फैसले का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि अन्य कंपनियां अपने यूजर्स को फ्री फीचर्स दे रही थीं, जिसके चलते OpenAI को अपने यूजर्स खोने का डर था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap